Pages
(Move to ...)
Home
भूगोल
विविध
प्रश्नोत्तरी
विज्ञान
इतिहास
राजनीती
हिंदी भाषा
सामान्य ज्ञान
▼
1 . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना ~ ~ 1885
2 . बंग-भंग आंदोलन ( स्वदेशी आंदोलन ) ~ ~ 1905
3 . मुस्लिम लीग की स्थापना ~ ~ 1906
4 . कांग्रेस का बंटवारा ~ ~ 1907
5 . होमरूल आंदोलन ~ ~ 1916
6 . लखनऊ पैक्ट ~ ~ दिसंबर 1916
7 . मांटेग्यू घोषणा ~ ~ 20 अगस्त 1917
8 . रौलेट एक्ट ~ ~ 19 मार्च 1919
9 . जालियांवाला बाग हत्याकांड ~ ~ 13 अप्रैल 1919
10 . खिलाफत आंदोलन ~ ~ 1919
11 . हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित ~ ~ 18 मार्च 1920
12 . कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन ~ ~ दिसंबर 1920
13 . असहयोग आंदोलन की शुरुआत ~ ~ 1 अगस्त 1920
14 . चौरी-चौरा कांड ~ ~ 5 फरवरी 1922
15 . स्वराज्य पार्टी की स्थापना ~ ~ 1 जनवरी 1923
16 . हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन ~ ~ अक्टूबर 1924
17 . साइमन कमीशन की नियुक्ति ~ ~ 8 नवंबर 1927
18 . साइमन कमीशन का भारत आगमन ~~ 3 फरवरी 1928
19 . नेहरू रिपोर्ट ~ ~ अगस्त 1928
20 . बारदौली सत्याग्रह ~ ~ अक्टूबर 1928
21 . लाहौर पड्यंत्र केस ~ ~ 8 अप्रैल 1929
22 . कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन ~ ~ दिसंबर 1929
23 . स्वाधीनता दिवस की घोषणा ~ ~ 2 जनवरी 1930
24 . नमक सत्याग्रह ~ ~ 12 मार्च 1930 से 5 अप्रैल 1930 तक
25 . सविनय अवज्ञा आंदोलन ~ ~ 6 अप्रैल 1930
26 . प्रथम गोलमेज आंदोलन ~ ~ 12 नवंबर 1930
27 . गांधी-इरविन समझौता ~ ~ 8 मार्च 1931
28 . द्वितीय गोलमेज सम्मेलन ~ ~ 7 सितंबर 1931
29 . कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट) ~ ~ 16 अगस्त 1932
30 . पूना पैक्ट ~ ~ सितंबर 1932
31 . तृतीय गोलमेज सम्मेलन ~ ~ 17 नवंबर 1932
32 . कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन ~ ~ मई 1934
33 . फॉरवर्ड ब्लाक का गठन ~ ~ 1 मई 1939
34 . मुक्ति दिवस ~ ~ 22 दिसंबर 1939
35 . पाकिस्तान की मांग ~ ~ 24 मार्च 1940
36 . अगस्त प्रस्ताव ~ ~ 8 अगस्त 1940
37 . क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव ~ ~ मार्च 1942
38 . भारत छोड़ो प्रस्ताव ~ ~ 8 अगस्त 1942
39 . शिमला सम्मेलन ~ ~ 25 जून 1945
40 . नौसेना का विद्रोह ~ ~ 19 फरवरी 1946
41 . प्रधानमंत्री एटली की घोषणा ~ ~ 15 मार्च 1946
42 . कैबिनेट मिशन का आगमन ~ ~ 24 मार्च 1942
43 . प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस ~ ~ 16 अगस्त 1946
44 . अंतरिम सरकार की स्थापना ~ ~ 2 सितंबर 1946
45 . माउंटबेटन योजना ~ ~ 3 जून 1947
46 . स्वतंत्रता मिली ~ ~ 15 अगस्त 1947
।।।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।।।
R .L. JAT
1 . कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है ? उत्तर — चार्ल्स बेबेज 2 . कम्प्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ? उत्तर — अभिकलित्र अथवा संगणक 3. भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर का नाम क्या है ? —सिद्धार्थ 4 . सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है ? उत्तर — सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 5 . कम्प्यूटर कम्पनी I. B. M. का पूरा नाम बताएं ? उत्तर — इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
6 . भारत में पहला कम्प्यूटर किस कम्पनी ने बनाया ? उत्तर — इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इणिडया
7 . इंटीग्रेटेड सर्किट ( IC ) के जनक कौन हैं ? उत्तर — जैक एस. किलबी 8 . विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या है? उत्तर — एनीयक 9 . कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला ‘IC चिप्स’ किसका बना होता है ? — सिलिकान 10. भारत की सिलिकान वैली कहाँ स्थित है ? उत्तर — ( बंगलुरू ) 11 . विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर — 2 दिसम्बर 12. परम पदम क्या है ? उत्तर — सुपर कम्प्यूटर 13. लव बग क्या ? उत्तर — कम्प्यूटर वायरस
14 . यांत्रिक संगणक ‘पास्कल’ का आविष्कार किसने किया ? उत्तर — ब्लेज पास्कल 15 . कम्प्यूटर व्यवसाय के शिखर पुरुष बिल गेटस का नाम किस कम्पनी से जुड़ा है? उत्तर — माइक्रोसॉफ़्ट 16 . इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का मुख्यालय कहां है ? उत्तर — हैदराबाद ( आन्ध्र प्रदेश ) 17 . देश की पहली क्षेत्रीय भाषा कौन सी है, जिसका कीबोर्ड उसकी अपनी भाषा में है ? उत्तर — तमिल 18 . सर्वाधिक तीव्रगति से गणना करने वाला भारतीय सुपर कम्प्यूटर ‘सागा-220’ का निर्माण किस कम्पनीसंस्थान ने किया है ? उत्तर — विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर 19 . वाई टू के की समस्या से प्रभावित विश्व का एकमात्र देश कौन सा था ? उत्तर — जांबिया 20 . देश का पहला राज्य कौन सा है, जिसके सभी विकास खंड़ों को कम्प्यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है ? उत्तर — आन्ध्र प्रदेश 21 . विकलांगों के लिए विशेषरूप से बनाए गए कम्प्यूटर का नाम क्या है ? उत्तर — आल राइट 22 . सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग ( सी-डेक ) का मुख्यालय कहाँ हैं? उत्तर — पुणे में 23 . विश्व की प्रथम महिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर का श्रेय किसको जाता है ? उत्तर — एडा ऑगस्टा ( अमरीका )
24 . नास्कॉम ( NASSCOM ) का फुल फॉर्म क्या है ? उत्तर — नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एण्ड सर्विसेज कम्पनीज 25 . विश्व की प्रथम वर्चुअल समाचार वाचिका का नाम क्या है ? उत्तर — एनानोवा 26 . इंटरनेट से जुड़ने वाला पहला हिंदू तीर्थस्थल कौन सा है ? उत्तर — वैष्णो देवी मंदिर ( जम्मू ) 27 . भारत में खोजे गए पहले कम्प्यूटर वायरस का नाम क्या है ? उत्तर — सी ब्रेन 28 . ‘वाई टू के’ का विस्तृत रूप क्या है ? उत्तर — ईयर टू थाउजेंड ( कम्प्यूटर में के = थाउजेंड ) 29 . न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में सूचीबह् होने वाली भारत की पहली सॉफ्टवेयर कंपनी सी है ? उत्तर — सिल्वर लाइन टेक्नोलॉजीस ( मुंबई ) 30 . विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया ? उत्तर — अजयपुरी 31. ‘परम पदम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था द्वारा किया गया है ? — पुणे स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग ( सी-डीएसी ) 32 . वैज्ञानिकों के अनुसार कौन-सी भारतीय भाषा कम्प्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है ? — संस्कृत
।।।।।।।।।।।।।। धन्यवाद ।।।।।।।।।।।।।।।।। R. L. JAT
1 . मोबाइल फोन को किस-किस नाम से जानते हैं ? उत्तर — सेल या सेल्युलर फोन
2 . सेल फोन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी कौन-सी है ? उत्तर — नोकिया
3 . सेल्यूलर फोन के पिता कौन हैं ? उत्तर — डॉ. मार्टिन कूपर ( मोटोरोला के )
4 . भारत में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करने वाली पहली कम्पनी कौन-सी है ?
उत्तर — ऑस्ट्रेलिया की टेल्स्ट्रा व भारत की बी.के. मोदी ग्रुप की संयुक्त उपक्रम कम्पनी
5 . मोबाइल के क्षेत्र में 2–G का क्या अर्थ हैं? उत्तर — IInd Generation
6 . ट्राई ( TRAI ) क्या है ? उत्तर — भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
7 . देश में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करने वाली कम्पनी की मोबाइल सेवा के तहत मोबाइल फोन पर पहली बात कब और किनके बीच हुई थी ? उत्तर — ज्योति बसु ( प. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री) व सुखराम ( तत्कालीन संचार मंत्री ) के बीच, 22 अगस्त, 1994 को
8 . मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त मानक जीएसएम (GSM) का पूरा रूप क्या है? उत्तर — Global System for Mobile Communication
9 . भारत में तीसरी पीढ़ी की मोबाइल सेवा में 3-जी क्या हैं ? उत्तर — Third Generation
10 . ब्रॉडबैंड सेवा को मूल अधिकार घोषित करने वाला पहला देश कौन-सा हैं ? उत्तर — फिनलैंड
11 . एमएनपी ( MNP ) का फूलफॉर्म बताएं? उत्तर — मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी
12 . भारत में मोबाइल फोन सेवा का शुभारम्भ कब हुआ ? उत्तर — 1994
13 . फोन पर हिन्दी साइटों को देखने हेतु मुफ्त एवं बेहतरीन ब्राउजर कौन-सी है ? उत्तर — ऑपेरा मिनी तथा ऑपेरा मोबाइल
14 . किस कम्पनी ने भारत में मोबाइल के क्षेत्र में क्रांति ला दी, जिसके कारण यह गांवों तक आसानी से पहुँचा ? उत्तर — रिलायंस
15 . मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था सीडीएमए (CDMA) का पूर्णरूप क्या है ? उत्तर — Code Division Multiple Access
16. ब्लैक बेरी मोबाइल के सेवा प्रदाता आरआईएम ( रिचर्स इन मोशन ) किस देश की कम्पनी है ? उत्तर — कनाडा
17 . भारत का प्रथम राज्य जिसने विधालयों एवं महाविधालयों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है ? उत्तर — गुजरात
18 . वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक GPRS (जीपीआरएस ) का पूरारूप क्या हैं ? उत्तर —General Pocket Radio Service
19 . देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ कार्यरत है ? उत्तर — खरगौन ( मध्य प्रदेश )
20 . दैनिक प्रीपेड जारी करने वाली पहली कम्पनी कौन-सी हैं ? उत्तर — आइडिया
21 . भारत संचार निगम लि. द्वारा बीएसएनएल मोबाइल सेवा की शुरूआत कहाँ से की गई है ? उत्तर — बिहार
22 . मोटोरोला व नोकिया क्रमश: किस देश की कम्पनी है ? उत्तर — अमरीका व फिनलैंड
23 . ट्राई ( TRAI ) के कौन-कौन से अधिकार हैं ? उत्तर — सभी मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली एजेंसियों को निर्देश जारी करना, इनके बीच के पारस्परिक विवादों को निपटाने का अधिकार
24 . मोबाइल धारकों की संख्या के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ? उत्तर — दूसरा ( पहला-चीन )
25 . एसएमएस, ईएमएस व एमएमएस का क्रमश: क्या अर्थ हैं ? उत्तर — सोर्ट मैसेजिंग सर्विस, एनहांस्ड मैसेजिंग सर्विस व मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विसेज
।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद ।।।।।।।।।।।।।।।
R.L.JAT
1 . मिट्टी के अध्ययन को क्या कहा जाता है ? उत्तर — मृदा विज्ञान
2 . भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने मिट्टी को कितने वर्गों में बाँटा है ? उत्तर — 8 वर्गों में
3 . किसी देश की कृषि का मुख्य आधार क्या होता है ? उत्तर — उस देश की मिट्टी
4 . भारत के समस्त स्थल भाग के कितने % भाग में जलोढ़ मिट्टी है ? उत्तर — 24%
5 . किस प्रकार की मिट्टी में सबसे कम उर्वरक की आवश्यकता होती है ? उत्तर — जलोढ़ मिट्टी में
6 . भारत के उत्तरी मैदानों में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ? उत्तर — जलोढ़ मिट्टी
7 . पुरानी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर — बांगर
8 . गंगा में जलोढ़ मिट्टी भूमि की सतह से कितने नीचे तक पाई जाती है ? उत्तर — 600 मीटर
9 . भारत की सबसे महत्वपूर्ण मिट्टी कौन-सी है ? उत्तर — जलोढ़ मिट्टी
10 . किस मिट्टी में पोटाश की मात्रा सबसे अधिक होती है ? उत्तर — जलोढ़ मिट्टी में
11 . नवीन जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर — खादर मिट्टी
12 . लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है ? उत्तर — काली मिट्टी
13 . कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है ? उत्तर — काली मिट्टी
14 . किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखंडन से होता हैं ? उत्तर — काली मिट्टी
15 . किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती हैं ? उत्तर — काली मिट्टी
16 . रेगुड़ मिट्टी सबसे अधिक किस राज्य में पायी जाती है ? उत्तर — महाराष्ट्र में
17 . काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है ? उत्तर — रेगुर मिट्टी
18 . काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे अधिक उपयोगी है ? उत्तर — कपास
19 . किस मिट्टी का प्रायद्वीपीय भारत में सर्वाधिक क्षेत्र है ? उत्तर — काली मिट्टी
20 . काली कपासी मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर — रेगुड़ मिट्टी
21 . किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है ? उत्तर — काली मिट्टी में
22 . किस मिट्टी में आयरन व सिलिका सबसे अधिक पाया जाता है ? उत्तर — लैटराइट मिट्टी
23 . चाय की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है ? उत्तर — लैटराइट मिट्टी
24 . लैटराइट मिट्टी के निर्माण में उत्तरदायी कौन है ? उत्तर — अप क्षालन एवं केशिका क्रिया
25 . कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है ? उत्तर — लैटराइट मिट्टी
26 . किस मिट्टी में लोहे और एल्युमीनियम के कण पाये जाते है ? उत्तर — लैटराइट मिट्टी में
27 . लैटराइट मिट्टी को अन्य किस नाम से जानते हैं ? उत्तर — मुखरैला मिट्टी
28 . लैटराइट मिट्टी सबसे अधिक कहाँ पायी जाती है ? उत्तर — मालाबार तटीय प्रदेशों में
29 . धान की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी उपयुक्त होती है ? उत्तर — दोमट मिट्टी
30 . मृदा अपरदन को कैसे रोका जा सकता है ? उत्तर — वन रोपण द्वारा
31 . किस प्रकार की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग करके उसे उपजाऊ बनाया जाता है ? उत्तर — अम्लीय मिट्टी को
32 . भारत के किस राज्य में अंतर्देशीय लवणीय आर्द्र भूमि है ? उत्तर — राजस्थान में
33. लाल मिट्टी का ‘लाल रंग’ किसके कारण होता है ? उत्तर — लौह ऑक्साइड के कारण
34 . भारत में लाल मिट्टी का विस्तार सबसे अधिक कहाँ है ? उत्तर — आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु
35 . ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों के द्वारा किस मिट्टी का निर्माण होता है ? उत्तर — लाल मिट्टी का
।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद ।।।।।।।।।।।।।।।
R.L.JAT
क्र.सं -------- नाम ---------------- कार्यकाल
1 . प्रथम - के.सी. नियोगी - 1952 से 1957
2 . द्वितीय - के. संथानम - 1957 से 1962
3 . तीसरा - अशोक कुमार चंदा - 1962 से 1966
4 . चौथा - पी.बी. राजकुमार - 1966 से 1969
5 . पांचवा - महावीर त्यागी - 1969 से 1974
6 . छठा - के. ब्रह्मानंद रेड्डी - 1974 से 1979
7. सातवा - जे.एम. सालेट - 1979 से 1984
8 . आठवाँ - वाई.वी. चाहवाण - 1984 से 1989
9 . नौवां - एन.के.पी. साल्वे - 1989 से 1995
10 . दसवाँ - के.सी. पन्त - 1995 से 2000
11 . ग्यारहवाँ - ए.एम. ख़ुसरो - 2000 से 2005
12 . बारहवाँ - सी. रंगराजन -2005 से 2010
13 . तेरहवाँ - डॉ. विजय एल. केलकर - 2010 से 2015
14 . चौदहवाँ - वाई.वी. रेड्डी - 2015 से 2020
।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद ।।।।।।।।।।।।।।।
R.L.JAT
1 . राष्ट्रपति : - ----------------
* शपथ मुख्य न्यायाधीश दिलाएगा ।
* त्यागपत्र उपराष्ट्रपति को देगा।
2 . उपराष्ट्रपति : - --------------
* शपथ राष्ट्रपति दिलाएगा ।
* त्यागपत्र राष्ट्रपति को देगा।
3 . राज्यपाल : - ------------------
* शपथ राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलाएगा ।
* त्यागपत्र राष्ट्रपति को देगा ।
4 . मुख्य न्यायाधीश : - --------------------------
* शपथ राष्ट्रपति दिलाएगा ।
* त्यागपत्र भी राष्ट्रपति को देगा।
5 . प्रधानमंत्री : - ------------------
* शपथ राष्ट्रपति दिलाएगा ।
* त्यागपत्र राष्ट्रपति को देगा।
6. लोकसभा अध्यक्ष : - ---------------------------
* इसको कोई खास शपथ नहीँ दिलाता है ।
* लोक सभा उपाध्यक्ष को त्यागपत्र देता है।
।।।।।।।।।।।।। धन्यवाद ।।।।।।।।।।।।।।।।
R. L. JAT
लोकोक्ति -
--------------
* लोकोक्तियाँ समाज में प्रचलित कथन होते हैं। यह एक पूर्ण वाक्य होता है, इसका प्रयोग एक स्वतन्त्र वाक्य के रूप में ही होता है।
** लोकोक्तियाँ -- ---- अर्थ **
-------------------++++----------
1 * गिरगिट की तरह रंग बदलना -- एक मत पर ना टिकना ।
2 * घर की मुर्गी दाल बराबर – सहज प्राप्त वस्तु को आदर नहीं मिलता ।
3 * चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात – सुख थोड़े ही दिन का होता है ।
4 * चिराग तले अँधेरा – निकट में ही असहज प्रवृति ।
5 * चोर की दाढ़ी में तिनका – दोषी हमेशा चौकन्ना रहता है ।
6 * छोटा मुँह बड़ी बात – अपनी योग्यता से बढ़कर बात करना ।
7 * जिसकी लाठी उसकी भैंस – शक्तिसम्पन्न का प्रभाव रहना ।
8 * जिन खोजा तिन पाइयाँ गहरे पानी पैठ – परिश्रम से सफलता मिलती है ।
9 * जैसी करनी वैसी भरनी – जैसा काम, वैसा परिणाम ।
10 * तीन में, न तेरह में – किसी महत्व का नहीं होना ।
11 * दाल-भात में मूसलचन्द – किसी बात में दखत होना ।
12 * नाच न जाने आँगन टेढ़ा -- अपनी कमियों को दूसरों पर तोपना ।
13 * न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी – मूल कारण को ही समाप्त करना ।
14 * नेकी और पूछ-पूछ – भलाई के लिए अनुमति क्या ?
15 * बिल्ली के गले में घंटी – कठिन काम पूरा करना ।
16 * बोया पेड़ बबूल का आम कहाँ से होय – जैसा कर्म वैसे फल की प्राप्ति ।
17 * भूखे भजन न होय गोपाला – आवश्यकताओं की पूर्ति के बिना सब कुछ व्यर्थ ।
18 * मरता क्या न करता – मजबूरी में आदमी सब कुछ करता है ।
19 * मुँह में राम बगल में छुरी – ऊपर से मित्र, अन्दर से शत्रु ।
20 * समरथ को नहीं दोष गोसाईं – सामर्थ्यवान को कोई दोष नहीं ।
21 * साँच को आँच नहीं – सच्चे आदमी को कोई खतरा नहीं ।
22 * सिर मुँडाते ओले पड़े – शुरू में ही विघ्न पड़ना ।
23 * होनहार बिरवान के होत – भविष्य के गुण प्रारम्भ में ही दिखाई देत हैं ।
24 * हाथ कंगन को आरसी क्या – प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण क्या ?
25 * रस्सी जल गई, पर ऐंठन न गई – पतन के बाद भी अहंकार ।
।।।।।।।।।।।।। धन्यवाद ।।।।।।।।।।।।।।।
R. L. JAT
* राज्य ~~~ स्थापना वर्ष
* आंध्र प्रदेश ~ ~ 1953
* महाराष्ट्र ~ ~ 1960
* गुजरात ~ ~ 1960
* नागालैंड ~ ~ 1963
* हरियाणा ~ ~ 1966
* हिमाचल प्रदेश ~ ~ 1971
* मेघालय ~ ~ 1972
* मणिपुर ~ ~ 1972
* त्रिपुरा ~ ~ 1972
* सिक्किम ~ ~ 1975
* गोआ ~ ~ 1987
* अरुणाचल प्रदेश ~ ~ 1987
* मिजोरम ~ ~ 1987
* तेलांगना ~ ~ 2015
।।।।।।।।।।।।। धन्यवाद ।।।।।।।।।।।।।।।
R. L. JAT
* प्रमुख नगर --------- संस्थापक *
1 . जयपुर - सवाई राजा जयसिंह
2 . अजमेर - अजयराज सिंह
3 . कोटा - महाराव माधोसिंह
4 . झालावाड़ - झाला जालिमसिंह
5 . टोंक - अमीर खान पिंडारी
6 . बूंदी - राव देशराज
7 . बारां - सोलंकी राजपूत
8 . जैसलमेर - भाटी राजपूत जैसलसिंह
9 . जोधपुर - राव जोधा
10 . सीकर राव दौलतसिंह
11 . चित्तोड़गढ़ - चित्रांगद मोर्य
12 . प्रतापगढ़ - महारावल प्रतापसिंह
13 . बाँसवाड़ा - जगमाल सिंह
14 . डूंगरपुर - डूंगरसिंह
15 . उदयपुर - राणा उदय सिंह
16 . सवाई माधोपुर - सवाई माधोसिंह
17 . हनुमानगढ़ - महाराजा सूरतसिंह
18 . झुंझुनू - झुन्झ जाट
19 . टाटानगर - जमशेदजी टाटा
20. भरतपुर - राजा सूरजमल
21 . कुम्भलगढ़ - राजा कुम्भा
22 . श्रीगंगानगर - गंगासिंह
23 . बीकानेर - राव बिका
24 . चुरू - चूहड़ा जाट
25 . करौली - यदुवंशी राजा अर्जुनपाल
26 . अलवर - राव प्रताप सिंह कछवाहा
27 . बाड़मेर - बाग भट्ट
28 . धौलपुर - तोमरवंश के राजा धवलदेव।
29 . सिरोही - सहसमल
30 . राजसमन्द - महाराणा राजसिंह
31 . मण्डोर - हरिश्चन्द्र प्रतिहार
।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।
R.L.JAT
1 . अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
2. अमीटर → विद्युत् धारा मापन
3 . अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन
4 . ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना
5 . बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना
6 . बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन
7 . क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि काअभिलेखन
8 . क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
9 . कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन
10 . कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
।।।।।।।।।।।।। धन्यवाद ।।।।।।।।।।।।।।।
R. L. JAT
1. भारत की कुल जनसंख्या कितनी है? उत्तर– 1,21,05,69,573 व्यक्ति
2. भारत की कुल जनसंख्या में से पुरुष जनसंख्या कितनी है ? उत्तर – 62,31,21,843
3. भारत की कुल जनसंख्या में से महिला जनसंख्या कितनी है ? उत्तर – 58,74,47,730
4. 2011 के आँकड़ों के अनुसार भारत में लिंगानुपात कितना है ? उत्तर – 1000 पुरुषों पर 943 महिलाएँ
5. ग्रामीण लिंगानुपात कितना है? उत्तर – 1000 पुरुषों पर 949 महिलाएँ
6. शहरी लिंगानुपात कितना है ? उत्तर – 1000 पुरुषों पर 929 महिलाएँ
7. भारत की कुल ग्रामीण जनंसख्या कितनी है ?
उत्तर – 83,34,63,448 (68.8%)
8. भारत की कुल शहरी जनसंख्या कितनी है ? उत्तर – 37,71,06,125 (31.2%)
9. कुल ग्रामीण जनंसख्या की दशकीय वृद्धि दर कितनी रही ? उत्तर – 9,09,73,022 (12.3%)
10. कुल शहरी जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर कितनी रही ? उत्तर – 9,09,86,438 (31.8%)
11. भारत की दशकीय वृद्धि (2001-11) दर कितनी रही है? उत्तर – 18,19,59,458 (17.7%)
12. 2011 के आँकड़ों के अनुसार देश में जनसंख्या का घनत्व कितना है ? उत्तर – 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
13. 2011 के आँकड़ों के अनुसार भारत की कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है ? उत्तर – 76,34,98,517 व्यक्ति (73.0%)
14. पुरुष साक्षरता कितनी है? उत्तर – 43,46,83,779 (80.9%)
15. महिला साक्षरता कितनी है? उत्तर – 32,88,14,738 (64.6%)
16. 2011 के आँकड़ों के अनुसार देश में कुल जनसंख्या में 0-6 वर्ष तक आयु वर्ग की जनसंख्या कितनी है? उत्तर – 16.45 करोड़
17. वर्ष 2011 के आँकड़ों के अनुसार अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कितनी है ? उत्तर – 10.43 करोड़ (8.6%)
18. 2011 के आँकड़ों के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या कितनी है ? उत्तर – 20.14 करोड़ (16.6%)
19. 2011 के अनुसार सबसे अधिक प्रजनन दर किस राज्य में रही थी ? उत्तर – बिहार (3.7)
20. 2010 की स्थिति के अनुसार देश में सबसे कम प्रजनन दर वाला राज्य कौन सा है ? उत्तर – तमिलनाडु (1.7)
21. वर्ष 2011 के आँकड़ों के अनुसार भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन है ? उत्तर – उत्तर प्रदेश (16,61,97,921 व्यक्ति)
22. जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य कौन-सा है ? उत्तर – सिक्किम
23. साक्षरता की दृष्टि से सबसे बड़ा केंद्रशासित प्रदेश कौन-सा है ? उत्तर – लक्षद्वीप
24. साक्षरता की दृष्टि से सबसे छोटा केंद्रशासित प्रदेश कौन-सा है ? उत्तर – दादरा व नगर हवेली
25. जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा केंद्रशासित प्रदेश कौन-सा है ? उत्तर – दिल्ली
26. जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा केंद्रशासित प्रदेश कौन-सा है ? उत्तर – लक्षद्वीप
27. साक्षरता की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है ? उत्तर – केरल
28. साक्षरता की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य कौन-सा है ? उत्तर – बिहार
29. जनघनत्व की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है ? उत्तर – बिहार
30 .जनघनत्व की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य कौन-सा है ? उत्तर – अरूणाचल प्रदेश
31. जनघनत्व की दृष्टि से सबसे बड़ा-केंद्र शासित राज्य कौन-सा है? उत्तर – दिल्ली
32. जनघनत्व की दृष्टि से सबसे छोटा-केंद्रशासित राज्य कौन-सा है? उत्तर – अंडमान निकोबार
33.लिंगानुपात की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य कौन- सा है ? उत्तर – हरियाणा
34. लिंगानुपात की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है ? उत्तर – केरल
35. लिंगानुपात की दृष्टि से सबसे बड़ा केंद्रशासित राज्य कौन-सा है ? उत्तर – पुडुचेरी
36. लिंगानुपात की दृष्टि से सबसे छोटा केंद्रशासित राज्य कौन-सा है ? उत्तर – दमन एवं दीव
37. देश में न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला कौन- सा है ? उत्तर – लांग लोग (नागालैण्ड)
38. देश का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला कौन-सा है ? उत्तर – कुरंग कुमे (अरुणाचल प्रदेश)
39. देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन- सा है ? उत्तर – थाणे (महाराष्ट्र)
40. देश का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है ? उत्तर – दिबांगधारी (अरुणाचल प्रदेश)
।।।।।।।।।।।।। धन्यवाद ।।।।।।।।।।।।।।।
R. L. JAT
1 . — गंजापन
2 . — दमा
3 . — दाद
4 . — खाज
5 . — एथलीट फुट
।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।
R.L.JAT
परिभाषा --
* दो वर्णो के मेल को संधि कहते है, संधि के तीन प्रकार है , जो निम्न है : --
1. विसर्ग संधि ।
2. स्वर संधि ।
3. व्यंजन संधि ।
1. ** स्वर संधि **– –––––––––––
स्वर संधि दो स्वरो के मेल से होने वाली संधि को कहते है ।
स्वर संधि के 5 प्रकार है –
1. गुण संधि – –––––––
नियम –
किसी शब्द के अ, आ के आगे इ, ई हो तो ए और उ, ऊ हो तो ओ तथा ऋ हो तो अर् हो जाता है , इसे गुण-संधि कहते हैं।
जैसे– रमा † ईश = रमेश
गण † ईश = गणेश
नर + ईश = नरेश
महा + इंद्र = महेंद्र
महा + ईश = महेश
2. दीर्घ संधि – –––––––
नियम –
ह्रस्व या दीर्घ अ, इ, उ के बाद यदि ह्रस्व या दीर्घ अ, इ, उ आ जाएँ तो दोनों मिलकर दीर्घ आ, ई और ऊ हो जाते हैं।
जैसे –
विद्या † आलय = विद्यालय
हिम † आलय = हिमालय
गिरि + ईश = गिरीश
मुनि + ईश = मुनीश
मही + इंद्र = महींद्र
3. वृद्धि संधि – –––––––
नियम – अ, आ का ए, ऐ से मेल होने पर ऐ तथा अ, आ का ओ, औ से मेल होने पर औ हो जाता है। इसे वृद्धि संधि कहते हैं।
जैसे –
एक + एक = एकैक
मत + ऐक्य = मतैक्य
सदा + एव = सदैव
4. अयादी संधि – –––––––––
नियम – ए, ऐ और ओ औ से परे किसी भी स्वर के होने पर क्रमशः अय्, आय्, अव् और आव् हो जाता है , इसे अयादि संधि कहते हैं।
जैसे –
गै + अक = गायक
पो + अन = पवन
पौ + अक = पावक
नौ + इक = नाविक
5. यण संधि – ––––––––
नियम – * इ, ई के आगे कोई असमान स्वर होने पर इ ई को ‘य्’ हो जाता है।
* उ, ऊ के आगे किसी असमान स्वर के आने पर उ ऊ को ‘व्’ हो जाता है।
* ‘ऋ’ के आगे किसी असमान स्वर के आने पर ऋ को ‘र्’ हो जाता है। इन्हें यण-संधि कहते हैं।
जैसे–
इ + अ = य् + अ ; यदि + अपि = यद्यपि
ई + आ = य् + आ ; इति + आदि = इत्यादि
2. **व्यंजन सन्धि **– –––––––––––
व्यंजन का व्यंजन से अथवा किसी स्वर से मेल होने पर जो परिवर्तन होता है उसे व्यंजन संधि कहते हैं। दो व्यंजनो के मेल से होने वाली संधि को व्यंजन संधि कहते है ।
जैसे –
ग्रामम् + अटति = ग्राममटति
देवम् + वन्दते = देवं वन्दते
ग्रामात् + आगच्छति = ग्रामादागच्छति
छात्रान् + तान् = छात्रांस्तान्
एतत् + श्रुत्वा = एतत्छ्रुत्वा
वृक्ष + छाया = वृक्षच्छाया
आ + छादनम् = आच्छादनम्
षट् + मासाः = षण्मासाः
3. ** विसर्ग संधि ** – –––––––––––
विसर्ग के मेल से होने वाली संधि को विसर्ग संधि कहते है । विसर्ग (:) के बाद स्वर या व्यंजन आने पर विसर्ग में जो विकार होता है उसे विसर्ग-संधि कहते हैं।
जैसे -
मनः + अनुकूल = मनोनुकूल
नमः + ते = नमस्ते
निः + संतान = निस्संतान
दुः + साहस = दुस्साहस
।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।।
R.L.JAT
2 . कोलकाता - जॉब चारनाक
3 . आगरा - सिकंदर लोदी
4 . मुंबई - ओनाल्ड ऑग्जिअर
5 . भोपाल - राजा भोज
6 . नालंदा - राजा धर्मपाल
7 . रायपुर - ब्रम्हदेव
8 . झाँसी -वीरसिंह जूदेव
9 . पटना - उदयन
10 . अमृतसर - गुरु रामदास
11 . दिल्ली - अन्नंतपाल तोमर
12 . इंदौर - अहिल्या बाई
13 . द्वारका - शंकराचार्य
14 . जम्मू - राजा जम्मू लोचन
15 . पूना - शाह जी भोसले
16 . धार - राजा भोज
17 . तुगलकाबाद - मोहम्मद तुगलक
18 . सागर {MP }- उदालशाय
19 . लखनऊ - आसफ़ुद्दौला
20 . देहरादून - राजा जौनसार बाबर
21 . इलाहाबाद - अकबर
22 . मुंगेर - चन्द्रगुप्त मौर्य
23. दुर्ग - जगतपाल
24 . पुरी - गंग चोल
25 . हैदराबाद - कुली क़ुतुब शाह
26 . पांडिचेरी - फ्रांसिस केरी
।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।
R.L.JAT