Pages
▼
Tuesday, September 29, 2015
Sunday, September 27, 2015
सिंध घाटी सभ्यता भाग -2
**सिंधु घाटी सभ्यता भाग- 2**
1. सैंधव स्थलों के उत्खन्न से प्राप्त
मोहरों पर किस पशु का प्रकीर्णन सर्वाधिक
हुआ ?
उत्तर - बैल का ।
2. सिन्धु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में
स्थित है ?
उत्तर - लोथल ।
3. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था ?
उत्तर - हड़प्पा शहर ।
4 .भारत में चाँदी की उपलब्धता के साक्ष्य
कहाँ मिले ?
उत्तर - हड़प्पा की संस्कृति में ।
5 .मांडा किस नदी पर स्थित था ?
उत्तर - चिनाब नदी पर ।
6. हड़प्पा की सभ्यता का प्रमुख स्थल रोपड़
किस नदी पर स्थित था ?
उत्तर - सतलज नदी ।
7. हड़प्पा में एक अच्छा जलप्रबंधन का पता किस स्थान से चलता है ?
उत्तर - धोलावीरा से ।
8. सिंधु सभ्यता के लोग मिट्टी के बर्तनों पर
किस रंग का प्रयोग करते थे ?
उत्तर - लाल रंग का ।
9 .सिंधु घाटी की सभ्यता किस युग में थी ?
उत्तर - आद्य-ऐतिहासिक युग में ।
10. सिंधु घाटी का सभ्यता की खोज में जिन
दो भारतीय लोगों के नाम जुड़े हैं, वे कौन हैं—
उत्तर - दयाराम साहनी और आर.डी. बनर्जी ।
11 .सिंधु घाटी सभ्यता की प्रमुख फसल कौन-
सी थी ?
उत्तर - जौ एवं गेहूँ ।
12. हड़प्पा की समकालीन सभ्यता रंगपुर कहाँ है ?
उत्तर - सौराष्ट्र में ।
13. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई किसने कराई ?
उत्तर - सर जॉन मार्शल ।
14. सिंधु सभ्यता के लोग सबसे अधिक किस
देवता में विश्वास रखते थे ?
उत्तर - मातृशक्ति में ।
15 .हड़प्पा की सभ्यता में मोहरे किससे
बनी थी ?
उत्तर - सेलखड़ी से ।
16. किस स्थान से नृत्य
मुद्रा वाली स्त्री की कांस्य मूर्ति प्राप्त हुई
उत्तर - मोहनजोदड़ो से ।
17. हड़प्पा के निवासी किस धातु से परिचित
नहीं थे ?
उत्तर - लोह से ।
18 .हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी ?
उत्तर - ताम्रयुग की ।
19. हड़प्पा का प्रमुख नगर कालीबंगा किस
राज्य में है ?
उत्तर - राजस्थान में।
20. हड़प्पा के निवासी किस खेल में रूचि रखते थे ?
उत्तर - शतरंज में ।
21. हड़प्पा के किस नगर को ‘सिंध का बाग’
कहा जाता था ?
उत्तर - मोहनजोदड़ो को ।
22. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ क्या है—
उत्तर -" मृतकों का टीला "।
23 .हड़प्पा के निवासी घरों एवं नगरों के विन्यास के लिए किस पद्धति को अपनाते थे ? उत्तर - ग्रीड पद्धति में ।
24. हड़प्पा की सभ्यता में मोहरे किससे बनी थी ?
उत्तर - सेलखड़ी से ।
25.मोहनजोदड़ो इस समय कहाँ स्थित है—
उत्तर - सिंध ( पाकिस्तान) में ।
26. हड़प्पावासियों ने सर्वप्रथम किस धातु
का प्रयोग किया ?
उत्तर - ताँबे का ।
27 .स्वतंत्रता के बाद भारत में हड़प्पा के युग के
स्थानों की खोज सबसे अधिक किस राज्य में
हुई ?
उत्तर - गुजरात में ।
।।।।धन्यवाद ।।।।।
RL JAT
1. सैंधव स्थलों के उत्खन्न से प्राप्त
मोहरों पर किस पशु का प्रकीर्णन सर्वाधिक
हुआ ?
उत्तर - बैल का ।
2. सिन्धु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में
स्थित है ?
उत्तर - लोथल ।
3. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था ?
उत्तर - हड़प्पा शहर ।
4 .भारत में चाँदी की उपलब्धता के साक्ष्य
कहाँ मिले ?
उत्तर - हड़प्पा की संस्कृति में ।
5 .मांडा किस नदी पर स्थित था ?
उत्तर - चिनाब नदी पर ।
6. हड़प्पा की सभ्यता का प्रमुख स्थल रोपड़
किस नदी पर स्थित था ?
उत्तर - सतलज नदी ।
7. हड़प्पा में एक अच्छा जलप्रबंधन का पता किस स्थान से चलता है ?
उत्तर - धोलावीरा से ।
8. सिंधु सभ्यता के लोग मिट्टी के बर्तनों पर
किस रंग का प्रयोग करते थे ?
उत्तर - लाल रंग का ।
9 .सिंधु घाटी की सभ्यता किस युग में थी ?
उत्तर - आद्य-ऐतिहासिक युग में ।
10. सिंधु घाटी का सभ्यता की खोज में जिन
दो भारतीय लोगों के नाम जुड़े हैं, वे कौन हैं—
उत्तर - दयाराम साहनी और आर.डी. बनर्जी ।
11 .सिंधु घाटी सभ्यता की प्रमुख फसल कौन-
सी थी ?
उत्तर - जौ एवं गेहूँ ।
12. हड़प्पा की समकालीन सभ्यता रंगपुर कहाँ है ?
उत्तर - सौराष्ट्र में ।
13. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई किसने कराई ?
उत्तर - सर जॉन मार्शल ।
14. सिंधु सभ्यता के लोग सबसे अधिक किस
देवता में विश्वास रखते थे ?
उत्तर - मातृशक्ति में ।
15 .हड़प्पा की सभ्यता में मोहरे किससे
बनी थी ?
उत्तर - सेलखड़ी से ।
16. किस स्थान से नृत्य
मुद्रा वाली स्त्री की कांस्य मूर्ति प्राप्त हुई
उत्तर - मोहनजोदड़ो से ।
17. हड़प्पा के निवासी किस धातु से परिचित
नहीं थे ?
उत्तर - लोह से ।
18 .हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी ?
उत्तर - ताम्रयुग की ।
19. हड़प्पा का प्रमुख नगर कालीबंगा किस
राज्य में है ?
उत्तर - राजस्थान में।
20. हड़प्पा के निवासी किस खेल में रूचि रखते थे ?
उत्तर - शतरंज में ।
21. हड़प्पा के किस नगर को ‘सिंध का बाग’
कहा जाता था ?
उत्तर - मोहनजोदड़ो को ।
22. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ क्या है—
उत्तर -" मृतकों का टीला "।
23 .हड़प्पा के निवासी घरों एवं नगरों के विन्यास के लिए किस पद्धति को अपनाते थे ? उत्तर - ग्रीड पद्धति में ।
24. हड़प्पा की सभ्यता में मोहरे किससे बनी थी ?
उत्तर - सेलखड़ी से ।
25.मोहनजोदड़ो इस समय कहाँ स्थित है—
उत्तर - सिंध ( पाकिस्तान) में ।
26. हड़प्पावासियों ने सर्वप्रथम किस धातु
का प्रयोग किया ?
उत्तर - ताँबे का ।
27 .स्वतंत्रता के बाद भारत में हड़प्पा के युग के
स्थानों की खोज सबसे अधिक किस राज्य में
हुई ?
उत्तर - गुजरात में ।
।।।।धन्यवाद ।।।।।
RL JAT
सिंधु घाटी सभ्यता भाग -1
** सिंधु घाटी सभ्यता भाग-1 **
1. हड़प्पा सभ्यता का प्रचलित नाम कौन-
सा है ?
उत्तर - सिंधु घाटी की सभ्यता ।
2.सिंधु की सभ्यता का काल क्या माना जाता है ?
उत्तर - 2500 ई. पू. से 1750 ई.पू. ।
3."इतिहास का पिता " किसे कहा जाता है—
उत्तर - हेरोडोटस को ।
4. जिस काल में मानव की घटनाओं का कोई
लिखित वर्णन नहीं होता, उस काल
को क्या कहा जाता है?
उत्तर - प्रागैतिहासिक काल ।
5. मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्या कहलाता है?
उत्तर - इतिहास ।
6. आग का अविष्कार किस युग में हुआ था ?
उत्तर - पुरापाषण युग में ।
7.हड़प्पा की सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई
थी ?
उत्तर - 1921 ई. में ।
8. पुरापाषण युग में मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था ?
उत्तर - शिकार करना ।
9. पहिए का अविष्कार किस युग में हुआ—
उत्तर - नवपाषण युग में ।
10 . सिंधु की घाटी सभ्यता में सर्वप्रथम घोड़े के अवशेष कहाँ मिले थे ?
उत्तर - सुरकोटदा में ।
11. सिंधु की घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य
व्यवसाय क्या था ?
उत्तर - व्यापार करना ।
12 हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी ?
उत्तर - कांस्य युग की ।
13. सिंधु घाटी सभ्यता में घर किससे बने हुए थे ?
उत्तर - ईंटों से ।
14 . हड़प्पा के लोग कौन-सी फसल में सबसे आगे थे ?
उत्तर - कपास की फसल में ।
15. हड़प्पा की सभ्यता की खोज सर्वप्रथम
किसने की ?
उत्तर - दयाराम साहनी ने।
16. सिंधु सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह कौन-
सा था ?
उत्तर - लोथल (गुजरात) ।
17. सिंधु की घाटी सभ्यता का स्थल ‘कालीबंगा’ किस प्रदेश में है ?
उत्तर - राजस्थान में ।
18. हड़प्पा की सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई
थी ?
उत्तर - 1921 ई. में ।
19. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक
पद्धति कैसी थी ?
उत्तर - उचित समतावादी ।
20. नखलिस्तान सिंधु सभ्यता के किस स्थल
को कहा गया है?
उत्तर - मोहनजोदड़ो को ।
21. हड़प्पा की सभ्यता में हल से खेत जोतने
का साक्ष्य कहाँ मिला ?
उत्तर - कालीबंगा में ।
22 . सैंधव सभ्यता की ईंटों का अलंकरण किस
स्थान से प्राप्त हुआ ?
उत्तर - कालीबंगा से ।
23 . सिंधु की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर
कहाँ मिला ?
उत्तर - मोहनजोदड़ो में ।
24. सिंधु सभ्यता की मुद्रा पर किस देवता का चित्र अंकित था ?
उत्तर - आघशिव का ।
25. मोहनजोदड़ो को एक अन्य किस नाम से
जाना जाता है ?
उत्तर - मृतकों का टीला ।
शेष भाग 2 में........
।।।।।। धन्यवाद ।।।।
RL JAT
" महत्वपूर्ण नई योजनाएं "
![]() |
| श्रीमान् नरेन्द्र मोदी जी |
www.bharatkagk.blogspot.com
1. प्रधानमंत्री जन-धन- योजना
– 28 अगस्त 2014
2. डिजिटल इंडिया योजना
– 21 अगस्त 2014
3. मेक इन इण्डिया योजना
– 25 सितम्बर 2014
4. स्वच्छ भारत मिशन
– 2 अक्टूबर 2014
5. सांसद आदर्श ग्राम योजना
– 11 अक्टूबर 2014
6. श्रमेव जयते योजना
– 16 अक्टूबर 2014
7. जीवन प्रमाण योजना(पेंशन भोगियों के लिए)
– 10 नवम्बर 2014
8. मिशन इंद्र धनुष योजना
– 25 दिसम्बर 2014
www.bharatkagk.blogspot.com
9. निति(niti) आयोग
– 1 जनवरी 2015
10. पहल योजना (प्रत्यक्ष हस्तांतरण)
– 1 जनवरी 2015
11. ह्रदय योजना (समृध्द सांस्कृतिक विरासत संरक्षण व कायाकल्प)
– 21 जनवरी 2015
12. बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना
– 22 जनवरी 2015
13. सुकन्या समृद्धि योजना
– 22 जनवरी 2015
14.मृदा स्वास्थ कार्ड योजना
– 19 फरवरी 2015
15. प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना
– 20 फरवरी 2015
16. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
– 9 मई 2015
www.bharatkagk.blogspot.com
17. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
– 9 मई 2015
18. अटल पेंशन योजना
– 9 मई 2015
19. उस्ताद योजना (अल्पसंख्यक कारीगर)
– 14 मई 2015
20. कायाकल्प योजना (जन स्वास्थ)
– 15 मई 2015
21. डीडी किसान चैनल
– 26 मई 2015
22. सुरक्षा बंधन योजना
– 29 अगस्त 2015
www.bharatkagk.blogspot.com
।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।
R.L. JAT
Saturday, September 26, 2015
भारतीय संविधान
www.bharatkagk.blogspot.com
01. दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान किस देश का है ?
उत्तर- भारत का ।
02. भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?
उत्तर- 9 दिसम्बर 1946 में ।
03. भारतीय संविधान सभा ने कब से कार्य करना प्रारम्भ किया था ?
उत्तर- 9 दिसम्बर 1947 से ।
04. संविधान सभा के प्रथम सभापति कोन थे ?
उत्तर-डॉ राजेन्द्र प्रसाद ।
05. सविधान निर्मात्री समिति का अद्यक्ष किसे चुना गया था ?
उत्तर- डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर ।
06. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?
उत्तर- सितम्बर 1946 में ।
www.bharatkagk.blogspot.com
07. पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी?
उत्तर- 299
08. भारतीय संविधान निर्माता किसे कहा गया ?
उत्तर- डॉ. भीमराव आंबेडकर को।
09. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था?
उत्तर- हैदराबाद ।
10. भारतीय संविधान में किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है?
उत्तर- भारत शासन अधिनियम 1935
11. भारतीय संविधान को बनाने में कितना समय लगा ?
उत्तर - 2 वर्ष 11 माह 18 दिन ।
12. राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं?
उत्तर- उच्चतम न्यायालय के पास ।
www.bharatkagk.blogspot.com
13. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर- जी. वी. मावलंकर ।
14. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
उत्तर- 20 जुलाई, 1951 को।
15. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया?
उत्तर- 1955 में ।
16. भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद है ?
उत्तर- 465
17. भारतीय संविधान में कितने भाग है ?
उत्तर - 22
18. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ है ?
उत्तर - 12
19. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है?
उत्तर- 25 वर्ष।
20. भारतीय संविधान को बनाने के लीये कुल कितने दिन बेठके की गई ?
उत्तर- 116 दिन |
www.bharatkagk.blogspot.com
।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।
R•L•JAT




