विधान- सभा और विधान-परिषद
bharatkagk.blogspot.com
** विधानसभा **
1.राज्य विधानमंडल में कितने सदन होते हैं ?
उत्तर ► दो-
1. विधानसभा
2. विधानपरिषद
2. विधानसभा में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?
उत्तर ► 25 वर्ष
3. विधानसभा का कार्यकाल सामान्यत: कितने साल का होता है ?
उत्तर ►पांच साल
4. क्या विशेष परिस्थिति में राज्यपाल को यह अधिकार है कि वह विधानसभा को
समय से पहले विघटित कर सकता है ?
उत्तर ► हां
5. प्रत्येक राज्य की विधानसभा में कम-से-कम कितने सदस्य और अधिक से अधिक कितने सदस्य होते हैं ?
उत्तर ►कम-से-कम 60 और
अधिक से अधिक 500 सदस्य ।
6. अपवाद राज्यों की सूची में शामिल कौन-से राज्य हैं जहां विधानसभा में सदस्यों की संख्या 60 से कम है ?
उत्तर ►
गोवा (40),
मिजोरम(40),
सिक्किम(32) ।
(इसे अनुच्छेद 371 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त है)
7. विधानसभा की बैठकों का संचालन कौन करता है ?
उत्तर ► विधानसभा अध्यक्ष
8. विधानसभा अध्यक्ष का चयन कौन करता है ?
उत्तर ►सदन के सदस्य
bharatkagk.blogspot.com
9. क्या ऐसे समय में विधानसभा अध्यक्ष सदन की बैठकों की अध्यक्षता कर सकता है जब उसको पद से हटाने का प्रस्ताव विचाराधीन हो ?
उत्तर ► नहीं
10. जब कभी सदन में मत बराबरी में बंट जाए तो विधानसभा अध्यक्ष की क्या भूमिका होती है ?
उत्तर ►
विधानसभा अध्यक्ष के पास ऐसे समय में निर्णायक मत देने का अधिकार है । वैसे साधारणत: वो सदन में मतदान नहीं कर सकता।
11. किसी विधेयक को धन विधेयक माना जाए या नहीं, इसका फैसला कौन करता है ?
उत्तर ► विधानसभा अध्यक्ष
12. विधानसभा का नेता कौन होता है ?
उत्तर ► राज्य का मुख्यमंत्री
13. राज्य के बजट को पारित कौन करता है ?
उत्तर ► विधानसभा
14. विधानसभा के सत्रावसान (Prorogation) के आदेश किसके द्वारा दिए जाते हैं ?
उत्तर ► राज्यपाल ।
bharatkagk.blogspot.com
** विधानपरिषद **
15. राज्य विधानमंडल में कितने सदन होते हैं ?
उत्तर ► दो-
1. विधानसभा
2. विधानपरिषद
16. राज्य विधानमंडल का उच्च सदन कौन होता है ?
उत्तर ► विधानपरिषद
17. संसद किसी राज्य में कब विधानपरिषद स्थापित या लोप कर सकती है ?
उत्तर ► अगर किसी राज्य की विधानसभा की पूर्ण बहुमत और उपस्थित सदस्यों की दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित करे ।
18. वर्तमान में कितने राज्यों में विधानपरिषद् मौजूद हैं ?
उत्तर ► छह --
[ बिहार, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और जम्मू-कश्मीर ]
19. विधानपरिषद् के कुल सदस्यों की संख्या कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर ► राज्य की विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या की एक तिहाई से अधिक नहीं ।
20. किसी भी अवस्था में विधानपरिषद् के सदस्यों की संख्या सबसे कम कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर ► 40 ---
[अपवाद- जम्मू-कश्मीर (36)]
21. विधानपरिषद् का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु-सीमा कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर ► 30 वर्ष
22. विधानपरिषद् के प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ?
उत्तर ► 6 वर्ष
23. विधानपरिषद् सदस्यों का निर्वाचन कैसे होता है ?
उत्तर ► आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा ।
bharatkagk.blogspot.com
24. राज्यों में विधानसभा और विधानपरिषद् सदस्यों की संख्या
राज्य➨विधानसभा सीट ➨विधानपरिषद सीट
अरुणाचल प्रदेश ➨ 60 ➨ 00
असम ➨ 126 ➨00
आंध्रप्रदेश ➨ 294 ➨ 90
उड़ीसा ➨ 147 ➨00
उत्तरप्रदेश ➨ 403 ➨ 99
उत्तराखंड ➨ 70 ➨ 00
कर्नाटक ➨ 224 ➨ 75
केरल ➨ 140 ➨00
गुजरात ➨ 182 ➨00
गोवा ➨ 40 ➨00
छत्तीसगढ़ ➨ 90 ➨ 00
जम्मू-कश्मीर* ➨ 76 ➨ 36
झारखंड ➨ 81 ➨00
तमिलनाडु ➨ 234 ➨00
नगालैंड ➨ 60 ➨ 00
पंजाब ➨ 117 ➨ 00
पं. बंगाल ➨ 294 ➨00
बिहार ➨ 243 ➨ 75
मणिपुर ➨ 60 ➨ 00
मध्यप्रदेश ➨ 230 ➨ 00
महाराष्ट्र ➨ 288 ➨ 78
मिजोरम ➨ 40 ➨ 00
मेघालय ➨ 60 ➨ 00
राजस्थान ➨ 200 ➨00
सिक्किम ➨ 32 ➨ 00
हरियाणा ➨ 90 ➨00
हिमाचल प्रदेश ➨ 68 ➨00
त्रिपुरा ➨ 60 ➨ 00
** केंद्रशासित प्रदेश **
दिल्ली ➨ 70
पुदुचेरी ➨ 30
bharatkagk.blogspot.com
।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
RL.JAT
very very thanks.
ReplyDeleteThank sir
ReplyDeleteThanks je
ReplyDeleteBohat achi post hai bro nice
ReplyDeleteDosto ap log ye bhi jan lo ye khi ni milega janne ko
Bharat Me Kitne Rajya Hai
Hindustan me kitne rajya hai
Bharat ke kitne rajya hai
India mai kitne state hai
Bharat ke rajya
Bharat ke rajya and rajdhani in hindi
full form of trp in media
tourist place near shirdi
Facts About Holi
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का नक्शा
about vastu shastra
UP Board Result 10th and 12th All Year
UP Board Result 2019 10th And 12th