Monday, January 11, 2016

भारत के महान शहीद

www.bharatkagk.blogspot.com


* भगत सिंह *

-----------

* 8 अप्रैल 1929 को केंद्रीय विधानसभा में बम फेंकने और साण्डर्स की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार हुए ।


* 23 मार्च 1931 को केंद्रीय कारागृह लाहौर में सुखदेव और राजगुरु के साथ फाँसी दी गई ।

* सुखदेव *
-------------

* साण्डर्स की हत्या के जुर्म में 15 अप्रैल 1929 को गिरफ्तार हुए ।


* 23 मार्च 1931 को केंद्रीय कारागृह लाहौर में भगतसिंह और राजगुरु के साथ फाँसी दी गई ।

www.bharatkagk.blogspot.com


* राजगुरु *
-------------

* 17 दिसम्बर 1928 को साण्डर्स की हत्या करने के कारण 30 दिसम्बर 1929 को गिरफ्तार हुए ।


* 23 मार्च 1931 को केंद्रीय कारागृह लाहौर में सुखदेव और भगतसिंह के साथ फाँसी दी गई ।

* खुदीराम बोस *
------------------

* 1908 में सेशन जज की गाड़ी पर बम फेकने के कारण गिरफ्तार हुए ।


* 11 अगस्त 1908 को फाँसी दी गई ।

www.bharatkagk.blogspot.com


* अशफाक उल्ला खां *
----------------------

* 19 अगस्त 1925 में काकोरी स्टेशन पर सरकारी खज़ाना लूटने के कारण गिरफ्तार हुए।


* 18 दिसम्बर 1927 को फाँसी दी गई ।

* ऊधम सिंह *
---------------

* 13 मार्च 1940 को जनरल डायर को केक्ट्सन हाल लन्दन में गोली मारने के कारण गिरफ्तार हुए ।


*  12 जून 1940 को फाँसी दी गई ।


www.bharatkagk.blogspot.com


* चंद्रशेखर आज़ाद *
--------------------

* काकोरी कांड के मास्टर माइंड थे ।


* 23 फरवरी 1931 को इलाहबाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद हुए ।

* मदन लाल ढींगरा *
-------------------

* 1 जुलाई 1909 को कर्जन वायली की हत्या के कारण गिरफ्तार हुए ।


* 16 अगस्त 1909 को फाँसी दी गई ।


www.bharatkagk.blogspot.com


* दामोदर चापेकर, बालकृष्ण चापेकर, वासुदेव चापेकर *
-----------------------------------


*  22 जून 1897 में कमिश्नर रेंड और एयरस्ट की हत्या में तीनों भाई गिरफ्तार हुए ।


*   18 अप्रैल 1998 को दामोदर,


*   8 मई 1999 को वासुदेव और


*   12 मई 1999 को बालकृष्ण चापेकर को फाँसी दी गई ।

www.bharatkagk.blogspot.com


* राजेंद्र लाहिड़ी *
-----------------


* काकोरी कांड और दक्षिणेश्वर बम्ब कांड में गिरफ्तार हुए ।


* 17 दिसंबर 1927 को गोंडा जेल में फाँसी दी गई ।

* हरकिशन *
------------


* 23 दिसंबर 1930 को पंजाब गवर्नर पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए ।


*  9 जून 1931 को फाँसी दी गई ।



।।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।
                                   R.L.JAT


No comments:

Post a Comment