Monday, February 22, 2016

पर्वतों के प्रकार

www.bharatkagk.blogspot.com



* पर्वत धरातल के ऐसे ऊपर उठे भागों के रूप में जाने जाते हैं, जिनका ढाल तीव्र होता है और शिखर भाग संकुचित क्षेत्र वाला होता है। 

पर्वतों का निम्नलिखित चार भागों में वर्गीकरण
किया जाता है : ---

www.bharatkagk.blogspot.com



1 .* मोड़दार पर्वत (Fold Mountains) -
––––––––––––––––––––––


पृथ्वी की आंतरिक शक्तियों द्वारा धरातलीय चट्टानों में मोड़ या वलन पडऩे के परिणाम -स्वरूप बने हुए पर्वतों को मोड़दार अथवा वलित पर्वत कहते हैं।


उदाहरण : - यूरोप के आल्प्स, दक्षिण अमेरिका के एण्डीज व भारत की अरावली शृंखला।



2. * अवरोधी पर्वत या ब्लॉक पर्वत (Block
Mountains) -
––––––––––––––––––


* इन पर्वतों का निर्माण पृथ्वी की आंतरिक हलचलों के कारण तनाव की शक्तियों से
धरातल के किसी भाग में दरार पड़ जाने के
परिणामस्वरूप होता है।



* उदाहरण : - यूरोप में ब्लैक फॉरेस्ट तथा वासगेस (फ्रांस) एवं पाकिस्तान में साल्ट रेंज।

www.bharatkagk.blogspot.com



3. * ज्वालामुखी पर्वत (Volcanic) -
–––––––––––––––––––

* इन पर्वतों का निर्माण ज्वालामुखी द्वारा फेंके गए पदार्थों से होता है , इसलिय इस प्रकार के पर्वतो को ज्वालामुखी पर्वत कहते है ।

उदाहरण : - हवाई द्वीप का माउंट माउना लोआ व म्यांमार का माउंट पोपा ।



4. * अवशिष्ट पर्वत (Residual Mountains)–
–––––––––––––––––––––

* जिन पर्वतों का  निर्माण विभिन्न कारकों द्वारा अपरदन से होता है , उस प्रकार के पर्वतों को अवशिष्ट पर्वत कहते है ।

उदाहरण : - भारत के अरावली, नीलगिरि आदि ।



www.bharatkagk.blogspot.com



।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।

                             R•L•JAT

1 comment: