Wednesday, April 27, 2016

भारत के प्रधानमंत्री , उनका कार्यकाल एवं पार्टी

नरेन्द्र मोदी 26 मई 2014 से...

www.bharatkagk.blogspot.com



नाम – – कब से कब तक – – राजनीतिक दल


1 . श्री जवाहर लाल नेहरू
----------------------------------


– 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक


–  इंडियन नैशनल कांग्रेस



2 . श्री गुलजारी लाल नंदा
--------------------------------


– 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक


– इंडियन नैशनल कांग्रेस



3 . श्री लाल बहादुर शास्त्री
--------------------------------


– 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक


– इंडियन नैशनल कांग्रेस



4 . श्री गुलजारी लाल नंदा
--------------------------------


– 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक


– इंडियन नैशनल कांग्रेस



5 . श्रीमती इंदिरा गाँधी
-----------------------------


– 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक


– इंडियन नैशनल कांग्रेस



6 . श्री मोवरार जी देसाई
------------------------------


– 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक


– जनता पार्टी

www.bharatkagk.blogspot.com



7 . श्री चरण सिंह
-----------------------


– 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक


– जनता पार्टी



8 . श्रीमती इंदिरा गाँधी
-----------------------------


– 14 जनवरी 1980 से 31 अक्तूबर 1984 तक


– इंडियन नैशनल कांग्रेस



9 . श्री राजीव गाँधी
--------------------------


– 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसम्बर 1989 तक


– इंडियन नैशनल कांग्रेस



10 . श्री चंद्र शेखर
------------------------


– 10 नवम्बर 1990 से 21 जून 1991 तक


– समाजवादी जनता पार्टी



11 . श्री पी. वी. नरसिम्हा राव
-------------------------------------


– 21 जून 1991  से 16 मई 1996 तक


– इंडियन नैशनल कांग्रेस




12 . श्री अटल बिहारी वाजपेयी
--------------------------------------


– 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक


– भारतीय जनता पार्टी



13 . श्रीएच. डी. देवगौड़ा
--------------------------------


– 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक


– जनता दल



14 . श्री इंदर कुमार गुजराल
------------------------------------


– 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक


– जनता दल



15 . श्री अटल बिहारी वाजपेयी
---------------------------------------


 – 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक


– भारतीय जनता पार्टी



16 . डा. मनमोहन सिंह
------------------------------


– 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक


– इंडियन नैशनल कांग्रेस



17 . श्री नरेंदर मोदी
------------------------


– 26 मई 2014 से ...........


– भारतीय जनता पार्टी


www.bharatkagk.blogspot.com



।।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।


                                R.L.JAT


Monday, April 25, 2016

भारतीय वायु सेना के अध्यक्ष




www.bharatkagk.blogspot.com



नाम ---- रैंक -- -- नियुक्ति की तिथि ------ पद त्याग


1 . सर थॉमस वॉकर एलमहिरस्त ----- एयर मार्शल ---- 15 अगस्त 1947 से 22 फ़रवरी 1950


2 . रोनाल्ड ईवेलव चॅप्मन --------- एयर मार्शल ------- 22 फ़रवरी 1950 से 09 दिसम्बर 1951


3 . सर गेराल्ड अर्नेस्ट गिब्ब्स -------- एयर मार्शल ----- 10 दिसंबर 1951 से 31 मार्च 1954


4 . शुब्रोतो मुख़र्जी ------------- एयर मार्शल ------------ 1 अप्रैल 1954 से 8 नवंबर 1960


5 . अस्पी इंजिनियर ------------ एयर मार्शल ----------- 1 दिसंबर 1960 से 31 जुलाई 1964


6. अर्जन सिंह पहले ---------  एयर चीफ़ मार्शल --------- 1 अगस्त 1964 से 15 जुलाई 1969


7 . प्रताप चंद्रा लाल -------- एयर चीफ़ मार्शल --------- 16 जुलाई 1969 से 15 जनवरी 1974


8 . ओम प्रकाश मेहरा ------- एयर चीफ़ मार्शल ------- 16 जनवरी 1974 से 31 जनवरी 1976



www.bharatkagk.blogspot.com



9 . हृषिकेश मूलगावकर --------- एयर चीफ़ मार्शल ---- 1 फ़रवरी 1976 से 31 अगस्त 1978


10 . इद्रिस लतीफ --------- एयर चीफ़ मार्शल --------- 1 सितंबर 1978 से 31 अगस्त 1981



11 . दिलबाग सिंह -------- एयर चीफ़ मार्शल --------- 1 सितंबर 1981 से 4 सितंबर 1984



12 . लक्ष्मण माधव कतरे ------ एयर चीफ़ मार्शल ------ 4 सितंबर 1984 से 1 जुलाई 1985



13 . डेनिस ला फॉनटेन ------- एयर चीफ़ मार्शल ------- 3 जुलाई 1985 से 31 जुलाई 1988



14 . सुरिंदर मेहरा --------- एयर चीफ़ मार्शल ---------- 1 अगस्त 1988 से 31 जुलाई 1991


15 . निर्मल चंद्रा सूरी ------- एयर चीफ़ मार्शल ------- 31 जुलाई 1991 से 31 जुलाई 1993


16 . स्वरूप कौल -------- एयर चीफ़ मार्शल ----------- 1 अगस्त 1993 से 31 दिसंबर 1995


www.bharatkagk.blogspot.com



17 . सतीश सरीन ------------ एयर चीफ़ मार्शल -------- 31 दिसंबर 1995 से 31 दिसंबर 1998


18 . अनिल टिपणिस ------- एयर चीफ़ मार्शल -------- 31 दिसंबर 1998 से 31 दिसंबर 2001


19 . सृणिवासपुरम कृष्णस्वामी -- एयर चीफ़ मार्शल --- 31 दिसंबर 2001 से 31 दिसंबर 2004


20 . शशिणद्रा पल त्यागी ----- एयर चीफ़ मार्शल ----- 31 दिसंबर 2004 से 31 मार्च 2007


21 . फली होमी मेजर ------ एयर चीफ़ मार्शल ------- 31 दिसंबर 2007 से 31 मार्च 2009


22 . प्रदीप वसंत नायक ----- एयर चीफ़ मार्शल ------ 31 मार्च 2009 से 31 जुलाई 2011


23 . नॉर्मन अनिल कुमार ब्राउन --- एयर चीफ़ मार्शल --- 1 अगस्त 2011 से 31 दिसंबर 2013



24 . अरूप रहा --------- एयर चीफ़ मार्शल ------------  31 दिसंबर 2013 से........





।।।।।।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।।

                                       R.L.JAT

Sunday, April 24, 2016

भारत के सर्वाधिक जनसंख्या वाले 10 राज्य




भारत की 2011 की जनगणना के  आधार पर भारत के जनसंख्या के आधार पर 10 बड़े राज्य निम्न प्रकार से है ।


इस सूची मे उत्तर प्रदेश सबसे ज़्यादा जनसंख्या
199,812,341 के साथ पहले स्थान पर है ।



www.bharatkagk.blogspot.com



क्रम संख्या – – राज्य – – जनसंख्या


1 . –– उत्तर प्रदेश –– 199,812,341


2 . –– महाराष्ट्र –– 112,374,333


3 . –– बिहार –– 104,099,452


4 . –– पश्चिम बंगाल –– 91,276,115


5 . –– आंध्र प्रदेश –– 84,580,777



www.bharatkagk.blogspot.com



6 . –– मध्य प्रदेश –– 72,626,809


7 . –– तमिल नाडु –– 72,147,030


8 . –– राजस्थान –– 68,548,437


9 . –– कर्नाटक –– 61,095,297


10 . –– गुजरात –– 60,439,692





।।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।

                                   R.L.JAT
               

Wednesday, April 20, 2016

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और उनके मुख्यालय



www.bharatkagk.blogspot.com


सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक -- मुख्यालय


1 . यूनियन बैंक ऑफ इंडिया -- मुम्बई



2 . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया -- मुम्बई



3 . बैंक ऑफ बडौदा -- मुम्बई



4 . बैंक ऑफ इंडिया -- मुम्बई



5 . देना बैंक -- मुम्बई



6 . आईडीबीआई बैंक -- मुम्बई



www.bharatkagk.blogspot.com



7 . स्टेट बैंक ऑफ इंडिया -- मुम्बई


7.1 स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर --जयपुर


7.2 स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद -- हैदराबाद


7.3 स्टेट बैंक ऑफ मैसूर -- बैंगलोर


7.4 स्टेट बैंक ऑफ पटियाला -- पटियाला


7.5 स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर -- तिरुवनंतपुरम



8 . कॉर्पोरेशन बैंक -- मंगलोर



9 . विजया बैंक -- बैंगलोर



www.bharatkagk.blogspot.com



10 . कैनरा बैंक -- बैंगलोर



11 . इंडियन बैंक -- चेन्नई



12 . इंडियन ओवरसिस बैंक -- चेन्नई



13 . ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स -- नई दिल्ली



14 . पंजाब नेशनल बैंक -- नई दिल्ली



15 . पंजाब एंड सिंध बैंक -- नई दिल्ली



www.bharatkagk.blogspot.com



16 . आंध्रा बैंक -- हैदराबाद



17 . सिंडीकेट बैंक -- कर्नाटक



18 . यूसीओ (यूको) बैंक -- कोलकाता



19 . इलाहाबाद बैंक -- कोलकाता



20 . यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया -- कोलकाता



21 . बैंक ऑफ महाराष्ट्र -- पुणे





।।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।

                             R.L.JAT

Wednesday, April 6, 2016

भारतीय संविधान संशोधन – 2



www.bharatkagk.blogspot.com



* बियालिसवां संशोधन (1976)
----------------------------------------


👉 इसे ‘लघु संविधान’ (Mini Constitution) की संज्ञा प्रदान की गई है।


👉 इसके द्वारा संविधान की प्रस्तावना में
‘धर्मनिरपेक्ष’, ‘समाजवादी’ और ‘अखंडता’ शब्द जोड़े गए।


👉 इसके द्वारा अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की व्यवस्था करते हुए नागरिकों के 10 मूल कर्त्तव्य निश्चित किए गए।


👉 लोकसभा तथा विधानसभाओं के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि की गई।


👉 नीति-निर्देशक तत्वों में कुछ नवीन तत्व जोड़े गए।


👉 इसके द्वारा शिक्षा, नाप-तौल, वन और जंगली जानवर तथा पक्षियों की रक्षा, ये विषय राज्य सूची से निकालकर समवर्ती सूची में रख दिए गए।


👉 यह व्यवस्था की गई कि अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत आपातकाल संपूर्ण देश में लागू किया जा सकता है या देश के किसी एक या कुछ भागों के लिए।



* चोवालिसवां संशोधन (1978)
---------------------------------------


👉 संपत्ति के मूलाधिकार को समाप्त करके इसे विधिक अधिकार बना दिया गया।


👉 लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं की अवधि पुनः 5 वर्ष कर दी गई।


👉 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष्ज्ञ के चुनाव विवादों की सुनवाई का अधिकार पुनः सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय को ही दे दिया गया।


👉 ‘व्यक्ति के जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार’ को शासन के द्वारा आपातकाल में भी स्थगित या सीमित नहीं किया जा सकता, आदि।



* बावनवां संशोधन (1985)
-----------------------------------


👉 इस संशेधन द्वारा संविधान में दसवीं अनुसूची जोड़ी गई। इसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल
पर कानूनी रोक लगाने की चेष्टा की गई है।



* पचपनवां संशोधन (1986)
-----------------------------------


👉 अरुणाचल प्रदेश को भारतीय संघ के अन्तर्गत राज्य की दर्जा प्रदान किया गया।


www.bharatkagk.blogspot.com



* छप्पनवां संशोधन (1987)
------------------------------------


👉 इसमें गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा देने तथा ‘दमन व दीव’ को नया संघीय क्षेत्र बनाने की व्यवस्था है ।



* इकसठवां संशोधन (1989)
-------------------------------------


👉 मताधिकार के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई।



* पैंसठवां संशोधन (1990)
---------------------------------


👉 ‘अनुसूचित जाति तथा जनजाति आयोग’ के गठन की व्यवस्था की गई।



* उनहत्तरवां संशोधन (1991)
---------------------------------------


👉 दिल्ली का नाम ‘ राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र दिल्ली ’ किया गया तथा इसके लिए 70 सदस्यीय विधानसभा तथा 7 सदस्यीय मंत्रिमंडल के गठन का प्रावधान किया गया।


www.bharatkagk.blogspot.com



* सत्तरवां संशोधन (1992)
-----------------------------------


👉 दिल्ली तथा पांडिचेरी संघ राज्य क्षेत्रों की विधान सभाओं के सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में शामिल करने का प्रावधान किया गया।



* इकहत्तरवां संशोधन (1992)
--------------------------------------


👉 तीन और भाषाओं कोंकणी , मणिपुरी और नेपाली को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया ।



* तेहत्तरवां संशोधन (1992)
-----------------------------------


👉 संविधान में एक नया भाग 9 तथा एक नई अनुसूची ग्यारहवीं अनुसूची जोड़ी गई और पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया।



* चौहत्तरवां संशोधन (1993)
------------------------------------


👉 संविधान में एक नया भाग 9क और एक नई अनुसूची 12वीं अनुसूची जोड़कर शहरी क्षेत्र की स्थानीय स्वशासन संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया।


www.bharatkagk.blogspot.com



* इकरानवेवां संशोधन (2003)
--------------------------------------


👉 इसमें दल-बदल विरोधी कानून में संशोधन किया गया।



* बानवेवां संशोधन (2003)
---------------------------------


👉 इसमें आठवीं अनुसूची में चार और भाषाओं-मैथिली, डोगरी, बोडो और संथाली को जोड़ा गया।



* तिरानवेवां संशोधन (2005)
--------------------------------------


👉 इसमें एससी/एसटी व ओबीसी बच्चों के लिए गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने का प्रावधान किया गया।



* सत्तानवेवां संशोधन (2011)
-------------------------------------


👉 इसमें संविधान के भाग 9 में भाग 9ख जोड़ा गया और हर नागरिक को कोऑपरेटिव सोसाइटी के गठन का अधिकार दिया गया।


www.bharatkagk.blogspot.com


।।।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।।


                         R. L.JAT

Tuesday, April 5, 2016

भारतीय संविधान संशोधन – 1


www.bharatkagk.blogspot.com



* पहला संशोधन ( 1951 )
---------------------------------
– इस संशोधन द्वारा नौवीं अनुसूची को शामिल किया गया ।



* दूसरा संशोधन ( 1952 )
--------------------------------
– संसद में राज्यों के प्रतिनिधित्व को निर्धारित किया गया।



*  सातवां संशोधन ( 1956 )
----------------------------------
– इस संशोधन द्वारा राज्यों का अ, ब, स और द वर्गों में विभाजन समाप्त कर उन्हें 14 राज्यों और 6 केंद्रशासित क्षेत्रों में विभक्त कर दिया गया।



*  दसवां संशोधन ( 1961 )
----------------------------------
– दादरा और नगर हवेली को भारतीय संघ में शामिल कर उन्हें संघीय क्षेत्र की स्थिति प्रदान की गई।



* बाहरवां संशोधन ( 1962 )
-----------------------------------
– गोवा, दमन और दीव का भारतीय संघ में एकीकरण किया गया।






* तेरहवां संशोधन ( 1962 )
-----------------------------------
– संविधान में एक नया अनुच्छेद 371 (अ) जोड़ा गया, जिसमें नागालैंड के प्रशासन के लिए कुछ विशेष प्रावधान किए गए। 1 दिसंबर, 1963 को नागालैंड को एक राज्य की स्थिति प्रदान कर दी गई।



* चोदहवां संशोधन ( 1963 )
------------------------------------
– पांडिचेरी को संघ राज्य क्षेत्र के रूप में प्रथम अनुसूची में जोड़ा गया तथा इन संघ राज्य क्षेत्रों (हिमाचल प्रदेश, गोवा, दमन और दीव, पांडिचेरी और मणिपुर) में विधानसभाओं की स्थापना की व्यवस्था की गई।



*  इक्कीसवां संशोधन ( 1967 )
--------------------------------------
– आठवीं अनुसूची में ‘सिंधी’ भाषा को जोड़ा गया।






*  बाइसवां संशोधन ( 1968 )
-----------------------------------
– संसद को मेघालय को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित करने तथा उसके लिए विधानमंडल और मंत्रिपरिषद का उपबंध करने की शक्ति प्रदान की गई ।



* चौबीसवां संशोधन ( 1971 )
--------------------------------------
— संसद को मौलिक अधिकारों सहित संविधान के किसी भी भाग में संशोधन का अधिकार दिया गया ।



*  सत्ताईसवां संशोधन ( 1971 )
--------------------------------------
— उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के पाँच राज्यों तत्कालीन असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर व त्रिपुरा तथा दो संघीय क्षेत्रों मिजोरम और अरुणालच प्रदेश का गठन किया गया तथा इनमें समन्वय और सहयोग के लिए एक ‘पूर्वोत्तर सीमांत परिषद्’ की स्थापना की गई।





* एकतीसवां संशोधन  (1974)
--------------------------------------
– लोकसभा की अधिकतम सदंस्य संख्या 547 निश्चित की गई। इनमें से 545 निर्वाचित व 2 राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होंगे ।



* छत्तीसवां संशोधन (1975)
------------------------------------
— सिक्किम को भारतीय संघ में संघ के 22वें राज्य के रूप में प्रवेश प्रदान किया गया।



* सैंतीसवां संशोधन (1975)
------------------------------------
— अरुणाचल प्रदेश में व्यवस्थापिका तथा मंत्रिपरिषद् की स्थापना की गई।



www.bharatkagk.blogspot.com



।।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।
                           R.L.JAT

Friday, April 1, 2016

प्रमुख केंद्रीय संस्थान

www.bharatkagk.blogspot.com



* भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान – नई दिल्ली



* राष्ट्रीय प्रतिरोधक विज्ञान संस्थान – नई दिल्ली



* भारतीय मौसम वेधशाला – पुणे



* भारतीय उष्ण मौसम विज्ञान संस्थान – पुणे



* केन्द्रीय भवन निर्माण अनुसन्धान संस्थान – रूडकी



* कोशकीय तथा आणविक जीवविज्ञान केंद्र – हैदराबाद



* केन्द्रीय सड़क अनुसन्धान संस्थान – नई दिल्ली



* केन्द्रीय खनन अनुसन्धान केंद्र – धनबाद



 * केन्द्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसन्धान संस्थान – नागपुर



www.bharatkagk.blogspot.com



 * केन्द्रीय विद्युत् रासायनिक अनुसन्धान संस्थान
– कराईकुड़ी



* केन्द्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसन्धान  संस्थान  – भाव नगर

 


* औद्योगिक विष विज्ञान अनुसन्धान केंद्र – लखनऊ



* राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान संस्थान – लखनऊ



* केन्द्रीय औषधीय अनुसन्धान संस्थान – लखनऊ



* केन्द्रीय चिकित्सकीय और सुगन्धित वनस्पति  संस्थान  – लखनऊ



* भारतीय रासायनिक जैविकी संस्थान – कोलकाता



 * भारतीय सर्वेक्षण विभाग – देहरादून



 * केन्द्रीय यांत्रिक इंजीनियरिंग अनुसन्धान संस्थान  – दुर्गापुर



www.bharatkagk.blogspot.com



* जीवाणु प्रोद्योगिकी संस्थान – चंडीगढ़



* केन्द्रीय ईंधन अनुसन्धान संस्थान – जादूगोड़ा



* केन्द्रीय चमड़ा अनुसन्धान संस्थान – चेन्नई



* राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला – जमशेदपुर



* राष्ट्रीय वैमानिकीय प्रयोगशाला – बंगलुरु


* रमण अनुसन्धान संस्थान – बंगलुरु





।।।।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।

                              R.L.JAT