13. संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान संशोधन के प्रावधान हैं? (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा-15) उत्तर - अनुच्छेद-368
14. केन्द्र राज्यों के विवादों पर निर्णय की सुप्रीम कोर्ट की शक्ति किसके अंतर्गत आती है? (सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा-14 ) उत्तर - मूल अधिकारिता के अंतर्गत
15. किस विधायिका की अध्यक्षता उस निकाय के गैर सदस्य द्वारा की जाती है? (राज.लोक सेवा आयोग अध्यापक परीक्षा-14) उत्तर - राज्यसभा
16. भारत में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अधिकतम आयु क्या निर्धारित है? (आई बी सुरक्षा सहायक परीक्षा-14) उत्तर - कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं
No comments:
Post a Comment