Sunday, February 28, 2016

मुहावरा


www.bharatkagk.blogspot.com



'मुहावरा' शब्द अरबी भाषा से लिया गया है।

परिभाषा ––

'मुहावरा' उन वाक्यांशों को कहा जाता है, जो
सामान्य अर्थ की जगह विलक्षण अर्थ प्रकट करते हैं।

मुहावरे –– अर्थ


* आँखों का तारा -- बहुत प्यारा ।


* आँख मारना -- इशारा करना ।


* टाँग अड़ाना --- दखल देना ।


* झाँसा देना -- धोखा देना ।


* टक्कर लेना -- प्रतिस्पर्द्धा करना।


* टाँय-टाँय फिस होना -- असफल हो जाना टाँग।


* टेढ़ी खीर होना -- मुश्किल काम ।


* ठोकर मारना -- त्याग देना ।



www.bharatkagk.blogspot.com



* ठण्डा होना -- शान्त हो जाना ।


* डंक मारना -- कटु वचन कहना ।


* डूबते को तिनके का सहारा -- आपातकाल की सहायता ।


* ढाक के तीन पात -- सदा एक-सा रहना।


* तलवे चाटना -- खुशामद करना।


* तारे गिनना --- चिन्तित रहना ।


www.bharatkagk.blogspot.com



* तीन- तेरह करना -- बिखेर देना ।


* दो टूक बात करना -- स्पष्ट कह देना।


* दुम दबाकर भागना -- कायरता-पूर्वक भागना ।


* नाक कट जाना -- प्रतिष्ठा समाप्त होना ।


* नाक का बाल होना -- बहुत प्रिय होना ।


* नाक में दम करना -- परेशान करना ।


* नाक रगड़ना -- विनती करना ।


* नौ-दो ग्यारह होना -- भाग जाना ।


* पानी-पानी होना -- शर्मिन्दा होना ।


* पीठ ठोंकना -- शाबाशी देना ।



www.bharatkagk.blogspot.com




* पौ- बारह होना -- लाभ- ही-लाभ होना ।


* बरस पड़ना -- क्रोधित होना ।


* मुँह उतरना -- उदास होना ।


* मुँह छिपाना -- शर्म करना ।


* मुँह की खाना -- बुरी तरह हारना ।


* मुँह में पानी आना -- किसी चीज को पाने के
लिए लालच होना ।


* रात-दिन एक करना -- कठोर परिश्रम करना ।


* रोड़ा अटकाना -- बाधा डालना ।


www.bharatkagk.blogspot.com



* लकीर का फकीर होना --- परम्परावादी
होना ।


* लोहा मानना -- प्रभुत्व स्वीकार करना ।


* शेखी बघारना -- डींग हाँकना ।


* सन्न रह जाना -- आश्चर्यचकित होना ।


* सिर उठाना -- विरोध करना ।


* हवा से बातें करना -- बहुत तेज दौड़ना ।



www.bharatkagk.blogspot.com



* हथियार डाल देना -- हार मान लेना ।


* हाथ मलना -- पश्चाताप करना ।


* हाथ-पैर मारना -- कोशिश करना ।


* होश उड़ जाना -- आशंका से परेशान होना ।


* होश ठिकाने होना -- भ्रांति दूर होना ।


* हौसला पस्त होना -- उत्साह न रह जाना ।



www.bharatkagk.blogspot.com



।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।।


                               R.L.JAT

No comments:

Post a Comment