1 . मोबाइल फोन को किस-किस नाम से जानते हैं ? उत्तर — सेल या सेल्युलर फोन
2 . सेल फोन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी कौन-सी है ? उत्तर — नोकिया
3 . सेल्यूलर फोन के पिता कौन हैं ? उत्तर — डॉ. मार्टिन कूपर ( मोटोरोला के )
4 . भारत में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करने वाली पहली कम्पनी कौन-सी है ?
उत्तर — ऑस्ट्रेलिया की टेल्स्ट्रा व भारत की बी.के. मोदी ग्रुप की संयुक्त उपक्रम कम्पनी
5 . मोबाइल के क्षेत्र में 2–G का क्या अर्थ हैं? उत्तर — IInd Generation
6 . ट्राई ( TRAI ) क्या है ? उत्तर — भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
7 . देश में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करने वाली कम्पनी की मोबाइल सेवा के तहत मोबाइल फोन पर पहली बात कब और किनके बीच हुई थी ? उत्तर — ज्योति बसु ( प. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री) व सुखराम ( तत्कालीन संचार मंत्री ) के बीच, 22 अगस्त, 1994 को
17 . भारत का प्रथम राज्य जिसने विधालयों एवं महाविधालयों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है ? उत्तर — गुजरात
18 . वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक GPRS (जीपीआरएस ) का पूरारूप क्या हैं ? उत्तर —General Pocket Radio Service
19 . देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ कार्यरत है ? उत्तर — खरगौन ( मध्य प्रदेश )
20 . दैनिक प्रीपेड जारी करने वाली पहली कम्पनी कौन-सी हैं ? उत्तर — आइडिया
21 . भारत संचार निगम लि. द्वारा बीएसएनएल मोबाइल सेवा की शुरूआत कहाँ से की गई है ? उत्तर — बिहार
22 . मोटोरोला व नोकिया क्रमश: किस देश की कम्पनी है ? उत्तर — अमरीका व फिनलैंड
23 . ट्राई ( TRAI ) के कौन-कौन से अधिकार हैं ? उत्तर — सभी मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली एजेंसियों को निर्देश जारी करना, इनके बीच के पारस्परिक विवादों को निपटाने का अधिकार
24 . मोबाइल धारकों की संख्या के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ? उत्तर — दूसरा ( पहला-चीन )
25 . एसएमएस, ईएमएस व एमएमएस का क्रमश: क्या अर्थ हैं ? उत्तर — सोर्ट मैसेजिंग सर्विस, एनहांस्ड मैसेजिंग सर्विस व मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विसेज
No comments:
Post a Comment