Monday, October 19, 2015

भारत की नदियों के बारे में .....




1. भागीरथी नाम से गंगा को कहां बुलाया जाता है ?
उत्तर ►गंगोत्री के पास ( यह हिमानी गंगा का उद्गम स्थल है )


2. गंगोत्री कहां स्थित है ? और इसकी ऊंचाई
कितनी है ?
उत्तर ►-उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3900 किमी की ऊंचाई पर गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी गंगा का उद्गम स्त्रोत है ।


3. अलकनंदा का उद्गम स्त्रोत क्या है ?
उत्तर ►-बद्रीनाथ के ऊपर सतोपंथ हिमानी
(अलकापुरी हिमनद)


4. गंगा नदी को गंगा कहकर कहां से बुलाया जाता है ?
उत्तर ►-देवप्रयाग के बाद । जहां अलकनंदा और भागीरथी आपस में मिलती है । और हरिद्वार के निकट मैदानी भाग में पहुंचती है ।


5. गंगा को पद्मा नाम से कहां पुकारा जाता है ?
उत्तर ►-बांग्लादेश


6. सिंधु भारत में किस राज्य से होकर बहती है ?
उत्तर ►-जम्मू-कश्मीर


7. भारत और पाकिस्तान के बीच जलसंधि कब हुआ था ?
उत्तर ►-1960 ई. (भारत इस नदी का 20 प्रतिशत पानी ही इस्तेमाल कर सकता है)


।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।
                        RL. JAT

No comments:

Post a Comment