Tuesday, October 6, 2015

राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी



1. महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
उत्तर - 2 अक्टूबर ।

2. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है?
उत्तर - मोहन दास करमचंद गांधी ।

3. साबरमती आश्रम की स्थापना गांधीजी ने कहाँ की थी?
उत्तर - अहमदाबाद ( 1917 में ) ।

4. गांधीजी अपना राजनीतिक गुरू किसको मानते थे?
उत्तर - गोपाल कृष्ण गोखले ।

5. गांधीजी जी दक्षिण अफ्रीका से कब लौटे थे?
उत्तर - 1915 में ।

6. गांधी जी का भारत में सर्वप्रथम आंदोलन कौन-सा था?
 उत्तर - चम्पारण आन्दोलन ।

7. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?
उत्तर - रवीद्रनाथ टैगोर ।

8.असहयोग आन्दोलन का प्रारम्भ(1920–21) किसने किया था?
उत्तर - महात्मा गांधी ने ।

9. महात्मा गांधी कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे ?
उत्तर - 1924 में ।

10. किस आन्दोलन के समय गांधीजी ने कहा कि ‘मेरे जीवन का यह अंतिम संघर्ष होगा’ और आंदोलनकारियों को ‘करो या मरो का नारा’ दिया?
उत्तर - भारत छोड़ो आन्दोलन ।

11. 1915 ई० में गांधीजी को ब्रिट्रिश सरकार ने किस उपाधि से सम्मानित किया था?
 उत्तर - कैसर-ए-हिन्द ।

12. गांधीजी का ‘डांडी मार्च’ किस आन्दोलन से संबंधित था ?
उत्तर - नमक सत्याग्रह आन्दोलन ।

13. महात्मा गांधी को ‘अर्धनग्न फकीर’ किसने कहा था ?
 उत्तर - चर्चिल ने ।

14. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान महात्मा गांधी को क्या कहा गया था ?
उत्तर - रिक्रूटिंग सार्जेन्ट ।

15. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम किसने राष्ट्रपिता        (Father of the nation) कहकर सम्बोधित किया था ?
उत्तर - सुभाष चन्द्र बोस ।

16. महात्मा गांधी ने ‘सत्याग्रह’ के हथियार का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ किया था ?
उत्तर - दक्षिण अफ्रीका में ।

17. महात्मा गांधी ने भारत में ‘सत्याग्रह’ सबसे पहले कहाँ किया था?
उत्तर - चम्पारण में ।

18. महात्मा गांधीजी के सत्याग्रह का प्रमुख अस्त्र क्या है ?
उत्तर - अहिंसा ।

19. महात्मा गांधी ने सर्वप्रथम किस आन्दोलन       के दौरान भूख हड़ताल को अपना अस्त्र  बनाया ?
उत्तर - अहमदाबाद आन्दोलन को ।

20. भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कैद करके कहाँ रखा गया था ?
उत्तर - आगा खाँ पैलेस ( पुणे ) में ।

21. गांधीजी ने अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना कब की थी ?
 उत्तर - 1932 में ।

22. यंग इंडिया ( पत्र ) व हरिजन ( पत्र ) के सम्पादक कौन थे ?
उत्तर - महात्मा गांधी ।

23. ‘हिन्दू स्वराज’ व ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?
उत्तर - महात्मा गांधी ।

24. महात्मा गांधी के समाधि स्थल नई दिल्ली में राजघाट पर स्थित, उनके दो शब्द क्या उत्वमत हैं ?
उत्तर - हे राम ।

25. ‘सत्य और अहिंसा मेरा ईश्वर है, किसके अनमोल वचन हैं ?
उत्तर - गांधी जी के ।

।।।।।। धन्यवाद ।।।।
                                     R.L. JAT

No comments:

Post a Comment