** सिंधु घाटी सभ्यता भाग-1 **
1. हड़प्पा सभ्यता का प्रचलित नाम कौन-
सा है ?
उत्तर - सिंधु घाटी की सभ्यता ।
2.सिंधु की सभ्यता का काल क्या माना जाता है ?
उत्तर - 2500 ई. पू. से 1750 ई.पू. ।
3."इतिहास का पिता " किसे कहा जाता है—
उत्तर - हेरोडोटस को ।
4. जिस काल में मानव की घटनाओं का कोई
लिखित वर्णन नहीं होता, उस काल
को क्या कहा जाता है?
उत्तर - प्रागैतिहासिक काल ।
5. मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्या कहलाता है?
उत्तर - इतिहास ।
6. आग का अविष्कार किस युग में हुआ था ?
उत्तर - पुरापाषण युग में ।
7.हड़प्पा की सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई
थी ?
उत्तर - 1921 ई. में ।
8. पुरापाषण युग में मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था ?
उत्तर - शिकार करना ।
9. पहिए का अविष्कार किस युग में हुआ—
उत्तर - नवपाषण युग में ।
10 . सिंधु की घाटी सभ्यता में सर्वप्रथम घोड़े के अवशेष कहाँ मिले थे ?
उत्तर - सुरकोटदा में ।
11. सिंधु की घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य
व्यवसाय क्या था ?
उत्तर - व्यापार करना ।
12 हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी ?
उत्तर - कांस्य युग की ।
13. सिंधु घाटी सभ्यता में घर किससे बने हुए थे ?
उत्तर - ईंटों से ।
14 . हड़प्पा के लोग कौन-सी फसल में सबसे आगे थे ?
उत्तर - कपास की फसल में ।
15. हड़प्पा की सभ्यता की खोज सर्वप्रथम
किसने की ?
उत्तर - दयाराम साहनी ने।
16. सिंधु सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह कौन-
सा था ?
उत्तर - लोथल (गुजरात) ।
17. सिंधु की घाटी सभ्यता का स्थल ‘कालीबंगा’ किस प्रदेश में है ?
उत्तर - राजस्थान में ।
18. हड़प्पा की सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई
थी ?
उत्तर - 1921 ई. में ।
19. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक
पद्धति कैसी थी ?
उत्तर - उचित समतावादी ।
20. नखलिस्तान सिंधु सभ्यता के किस स्थल
को कहा गया है?
उत्तर - मोहनजोदड़ो को ।
21. हड़प्पा की सभ्यता में हल से खेत जोतने
का साक्ष्य कहाँ मिला ?
उत्तर - कालीबंगा में ।
22 . सैंधव सभ्यता की ईंटों का अलंकरण किस
स्थान से प्राप्त हुआ ?
उत्तर - कालीबंगा से ।
23 . सिंधु की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर
कहाँ मिला ?
उत्तर - मोहनजोदड़ो में ।
24. सिंधु सभ्यता की मुद्रा पर किस देवता का चित्र अंकित था ?
उत्तर - आघशिव का ।
25. मोहनजोदड़ो को एक अन्य किस नाम से
जाना जाता है ?
उत्तर - मृतकों का टीला ।
शेष भाग 2 में........
।।।।।। धन्यवाद ।।।।
RL JAT
No comments:
Post a Comment