www.bharatkagk.blogspot.com
01. दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान किस देश का है ?
उत्तर- भारत का ।
02. भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?
उत्तर- 9 दिसम्बर 1946 में ।
03. भारतीय संविधान सभा ने कब से कार्य करना प्रारम्भ किया था ?
उत्तर- 9 दिसम्बर 1947 से ।
04. संविधान सभा के प्रथम सभापति कोन थे ?
उत्तर-डॉ राजेन्द्र प्रसाद ।
05. सविधान निर्मात्री समिति का अद्यक्ष किसे चुना गया था ?
उत्तर- डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर ।
06. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?
उत्तर- सितम्बर 1946 में ।
www.bharatkagk.blogspot.com
07. पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी?
उत्तर- 299
08. भारतीय संविधान निर्माता किसे कहा गया ?
उत्तर- डॉ. भीमराव आंबेडकर को।
09. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था?
उत्तर- हैदराबाद ।
10. भारतीय संविधान में किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है?
उत्तर- भारत शासन अधिनियम 1935
11. भारतीय संविधान को बनाने में कितना समय लगा ?
उत्तर - 2 वर्ष 11 माह 18 दिन ।
12. राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं?
उत्तर- उच्चतम न्यायालय के पास ।
www.bharatkagk.blogspot.com
13. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर- जी. वी. मावलंकर ।
14. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
उत्तर- 20 जुलाई, 1951 को।
15. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया?
उत्तर- 1955 में ।
16. भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद है ?
उत्तर- 465
17. भारतीय संविधान में कितने भाग है ?
उत्तर - 22
18. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ है ?
उत्तर - 12
19. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है?
उत्तर- 25 वर्ष।
20. भारतीय संविधान को बनाने के लीये कुल कितने दिन बेठके की गई ?
उत्तर- 116 दिन |
www.bharatkagk.blogspot.com
।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।
R•L•JAT
भारतीय संविधान में वर्तमान समय में 465 अनुच्छेद, तथा 12 अनुसूचियां हैं और ये 22 भागों में विभाजित है। परन्तु इसके निर्माण के समय मूल संविधान में 395 अनुच्छेद जो 22 भागों में विभाजित थे इसमें केवल 8 अनुसूचियां थीं।
ReplyDeleteसंसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक प्रभुतासंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतंत्रात्मक गणराज्य है. यह गणराज्य भारतीय संविधान (Bhartiya Samvidhan) द्वारा शासित है. भारतीय संविधान संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ और 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ।
ReplyDeleteThe Constitution of India is the supreme law of India. The document lays down the framework demarcating fundamental political code, structure, procedures, powers, and duties of government institutions and sets out fundamental rights, directive principles, and the duties of citizens.
ReplyDelete