मातृ भाषा हिन्दी के प्रश्न भाग- 2.
1. संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी को संघ की भाषा और देवनागरी को लिपि कहा गया है ?
उत्तर- अनुच्छेद 343
2. संविधान के किस सूची में भाषा को सम्मिलित किया गया है ?
उत्तर- आठवीं अनुसूची में ।
3. आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को शामिल किया गया है ?
उत्तर- 22 भाषाओँ को ।
4. जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में हिन्दी का कौन-सा स्थान है ?
उत्तर - तीसरा स्थान ।
5. राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर - बालगंगाधर खरे ।
6. खड़ी बोली हिंदी में सर्वप्रथम रचना करने वाले कवि किसे माना गया है ?
उत्तर- अमीर खुसरो ।
7. भारतीय लिपियों में सर्वश्रेष्ठ लिपि किसे मानी गई है ?
उत्तर -ब्राह्मी लिपि ।
8. हिंदी के उद्भव का सही क्रम है ?
उत्तर -
पालि,
प्राकृत,
अपभ्रंश
अवहट्ट ।
9. हिंदी का संबंध किससे है ?
उत्तर - शौरसेनी अपभ्रंश।
10. अपभ्रंश को पुरानी हिंदी किसने कहा ?
उत्तर - चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ ।
11. शौरसेनी अपभ्रंश में किस उपभाषा का विकास हुआ ?
उत्तर - राजस्थानी उपभाषा का ।
12. साहित्यिक अपभ्रंश को पुरानी हिंदी किसने कहा था ?
उत्तर - आचार्य रामचंद्र शुक्ल ।
13. खड़ी बोली हिंदी में सर्वप्रथम रचना करने वाले कवि किसे माना गया है ?
उत्तर - अमीर खुसरो ।
14. चंद्रधर शर्मा गुलेरी ने किसको "पुरानी हिंदी का प्रथम कवि "माना है ?
उत्तर - राजामुंज को ।
15. खड़ी बोली का प्रयोग सबसे पहले किस किताब में हुआ ?
उत्तर -प्रेमसागर ।
16. ब्रजभाषा किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?
उत्तर - शौरसेनी ।
17 . पश्चिमी हिंदी की सबसे प्रमुख बोली कौन सी है ?
उत्तर - ब्रजभाषा ।
18. पश्चिमी हिंदी किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?
उत्तर - शौरसेनी ।
19. देवनागरी लिपि की उत्पत्ति किसके हुई ?
उत्तर - ब्राह्मी ।
20. तुलसी रचित विनय पत्रिका की क्या भाषा है ?
उत्तर - ब्रज भाषा ।
21. मैथिली का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है ?
उत्तर - मागधी अपभ्रंश ।
22. किस बोली में कृष्ण काव्य और रीतिकालीन साहित्य का सृजन हुआ ?
उत्तर - ब्रजभाषा ।
23. अहीरवाटी का संबंध किससे है ?
उत्तर - उत्तरी राजस्थानी ।
24. सिंधी भाषा की उत्पति किस अपभ्रंश से हुई है ?
उत्तर - ब्राचड़ अपभ्रंश से |
25. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कहां हुई ?
उत्तर - कोलकाता ।
26. कचहरियों में हिंदी प्रवेश आंदोलन का मुखपत्र किस पत्र को कहा जाता है ?
उत्तर - भारत-मित्र ।
27.नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना कब हुई ?
उत्तर - 1893 ई. ।
28. नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में कौन शामिल थे ?
उत्तर - शिवकुमार सिंह और बाबू श्यामसुंदर दास |
29. रामचरितमानस किस भाषा में लिखा गया है ?
उत्तर - अवधी भाषा में ।
30 .किस क्षेत्र की बोली को काशिका कहा गया है ?
उत्तर - बनारस ।
31. शकुन्तला नाटक का खड़ी बोली में अनुवाद किसे किया ?
उत्तर - राज लक्ष्मण सिंह ।
32. अवधी की उत्पति किस अपभ्रंश से हुई है ?
उत्तर - अर्धमागघी ।
।।।।।।।।।।।।।।धन्यवाद।।।।।।।।।।।।।।
R.L.JAT
No comments:
Post a Comment