**सिंधु घाटी सभ्यता भाग- 2**
1. सैंधव स्थलों के उत्खन्न से प्राप्त
मोहरों पर किस पशु का प्रकीर्णन सर्वाधिक
हुआ ?
उत्तर - बैल का ।
2. सिन्धु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में
स्थित है ?
उत्तर - लोथल ।
3. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था ?
उत्तर - हड़प्पा शहर ।
4 .भारत में चाँदी की उपलब्धता के साक्ष्य
कहाँ मिले ?
उत्तर - हड़प्पा की संस्कृति में ।
5 .मांडा किस नदी पर स्थित था ?
उत्तर - चिनाब नदी पर ।
6. हड़प्पा की सभ्यता का प्रमुख स्थल रोपड़
किस नदी पर स्थित था ?
उत्तर - सतलज नदी ।
7. हड़प्पा में एक अच्छा जलप्रबंधन का पता किस स्थान से चलता है ?
उत्तर - धोलावीरा से ।
8. सिंधु सभ्यता के लोग मिट्टी के बर्तनों पर
किस रंग का प्रयोग करते थे ?
उत्तर - लाल रंग का ।
9 .सिंधु घाटी की सभ्यता किस युग में थी ?
उत्तर - आद्य-ऐतिहासिक युग में ।
10. सिंधु घाटी का सभ्यता की खोज में जिन
दो भारतीय लोगों के नाम जुड़े हैं, वे कौन हैं—
उत्तर - दयाराम साहनी और आर.डी. बनर्जी ।
11 .सिंधु घाटी सभ्यता की प्रमुख फसल कौन-
सी थी ?
उत्तर - जौ एवं गेहूँ ।
12. हड़प्पा की समकालीन सभ्यता रंगपुर कहाँ है ?
उत्तर - सौराष्ट्र में ।
13. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई किसने कराई ?
उत्तर - सर जॉन मार्शल ।
14. सिंधु सभ्यता के लोग सबसे अधिक किस
देवता में विश्वास रखते थे ?
उत्तर - मातृशक्ति में ।
15 .हड़प्पा की सभ्यता में मोहरे किससे
बनी थी ?
उत्तर - सेलखड़ी से ।
16. किस स्थान से नृत्य
मुद्रा वाली स्त्री की कांस्य मूर्ति प्राप्त हुई
उत्तर - मोहनजोदड़ो से ।
17. हड़प्पा के निवासी किस धातु से परिचित
नहीं थे ?
उत्तर - लोह से ।
18 .हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी ?
उत्तर - ताम्रयुग की ।
19. हड़प्पा का प्रमुख नगर कालीबंगा किस
राज्य में है ?
उत्तर - राजस्थान में।
20. हड़प्पा के निवासी किस खेल में रूचि रखते थे ?
उत्तर - शतरंज में ।
21. हड़प्पा के किस नगर को ‘सिंध का बाग’
कहा जाता था ?
उत्तर - मोहनजोदड़ो को ।
22. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ क्या है—
उत्तर -" मृतकों का टीला "।
23 .हड़प्पा के निवासी घरों एवं नगरों के विन्यास के लिए किस पद्धति को अपनाते थे ? उत्तर - ग्रीड पद्धति में ।
24. हड़प्पा की सभ्यता में मोहरे किससे बनी थी ?
उत्तर - सेलखड़ी से ।
25.मोहनजोदड़ो इस समय कहाँ स्थित है—
उत्तर - सिंध ( पाकिस्तान) में ।
26. हड़प्पावासियों ने सर्वप्रथम किस धातु
का प्रयोग किया ?
उत्तर - ताँबे का ।
27 .स्वतंत्रता के बाद भारत में हड़प्पा के युग के
स्थानों की खोज सबसे अधिक किस राज्य में
हुई ?
उत्तर - गुजरात में ।
।।।।धन्यवाद ।।।।।
RL JAT
1. सैंधव स्थलों के उत्खन्न से प्राप्त
मोहरों पर किस पशु का प्रकीर्णन सर्वाधिक
हुआ ?
उत्तर - बैल का ।
2. सिन्धु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में
स्थित है ?
उत्तर - लोथल ।
3. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था ?
उत्तर - हड़प्पा शहर ।
4 .भारत में चाँदी की उपलब्धता के साक्ष्य
कहाँ मिले ?
उत्तर - हड़प्पा की संस्कृति में ।
5 .मांडा किस नदी पर स्थित था ?
उत्तर - चिनाब नदी पर ।
6. हड़प्पा की सभ्यता का प्रमुख स्थल रोपड़
किस नदी पर स्थित था ?
उत्तर - सतलज नदी ।
7. हड़प्पा में एक अच्छा जलप्रबंधन का पता किस स्थान से चलता है ?
उत्तर - धोलावीरा से ।
8. सिंधु सभ्यता के लोग मिट्टी के बर्तनों पर
किस रंग का प्रयोग करते थे ?
उत्तर - लाल रंग का ।
9 .सिंधु घाटी की सभ्यता किस युग में थी ?
उत्तर - आद्य-ऐतिहासिक युग में ।
10. सिंधु घाटी का सभ्यता की खोज में जिन
दो भारतीय लोगों के नाम जुड़े हैं, वे कौन हैं—
उत्तर - दयाराम साहनी और आर.डी. बनर्जी ।
11 .सिंधु घाटी सभ्यता की प्रमुख फसल कौन-
सी थी ?
उत्तर - जौ एवं गेहूँ ।
12. हड़प्पा की समकालीन सभ्यता रंगपुर कहाँ है ?
उत्तर - सौराष्ट्र में ।
13. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई किसने कराई ?
उत्तर - सर जॉन मार्शल ।
14. सिंधु सभ्यता के लोग सबसे अधिक किस
देवता में विश्वास रखते थे ?
उत्तर - मातृशक्ति में ।
15 .हड़प्पा की सभ्यता में मोहरे किससे
बनी थी ?
उत्तर - सेलखड़ी से ।
16. किस स्थान से नृत्य
मुद्रा वाली स्त्री की कांस्य मूर्ति प्राप्त हुई
उत्तर - मोहनजोदड़ो से ।
17. हड़प्पा के निवासी किस धातु से परिचित
नहीं थे ?
उत्तर - लोह से ।
18 .हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी ?
उत्तर - ताम्रयुग की ।
19. हड़प्पा का प्रमुख नगर कालीबंगा किस
राज्य में है ?
उत्तर - राजस्थान में।
20. हड़प्पा के निवासी किस खेल में रूचि रखते थे ?
उत्तर - शतरंज में ।
21. हड़प्पा के किस नगर को ‘सिंध का बाग’
कहा जाता था ?
उत्तर - मोहनजोदड़ो को ।
22. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ क्या है—
उत्तर -" मृतकों का टीला "।
23 .हड़प्पा के निवासी घरों एवं नगरों के विन्यास के लिए किस पद्धति को अपनाते थे ? उत्तर - ग्रीड पद्धति में ।
24. हड़प्पा की सभ्यता में मोहरे किससे बनी थी ?
उत्तर - सेलखड़ी से ।
25.मोहनजोदड़ो इस समय कहाँ स्थित है—
उत्तर - सिंध ( पाकिस्तान) में ।
26. हड़प्पावासियों ने सर्वप्रथम किस धातु
का प्रयोग किया ?
उत्तर - ताँबे का ।
27 .स्वतंत्रता के बाद भारत में हड़प्पा के युग के
स्थानों की खोज सबसे अधिक किस राज्य में
हुई ?
उत्तर - गुजरात में ।
।।।।धन्यवाद ।।।।।
RL JAT
No comments:
Post a Comment